Thursday, April 25, 2024

‘चिदंबरम ने कारपोरेट फ़ासिज़्म की ज़मीन तैयार की, मानवाधिकारों को कुचला, सैन्यीकरण की रफ़्तार को तेज़ किया’

प्रख्यात कवि साहित्यकार  असद ज़ैदी ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है  ‘चिदम्बरम अपने बेशतर कारनामों में अकेले नहीं थे। वे उस मशहूर तिकड़ी के सदस्य हैं जिसने सत्ता में रह कर योजनाबद्ध तरीक़े से कारपोरेट फ़ासिज़्म की ज़मीन तैयार की, गणतांत्रिक संस्थाओं को खोखला किया, हर जगह से राष्ट्रीय संसाधनों और नीति निर्माण पर से रहे सहे जन नियंत्रण को हटाया, मानवाधिकारों को कुचला, राज्य के सैन्यीकरण की रफ़्तार को तेज़ किया, और यह सब सुनिश्चित करके बड़े आराम से सत्ता हिंदुत्ववादी शक्तियों को हस्तांतरित कर दी। ये संघ के सबसे बड़े मददगार थे। बाद में भाजपा सरकार के तहत भी ये लोग कमोबेश  वफ़ादार प्रतिपक्ष का ही काम कर रहे हैं। इनके इस ऐतिहासिक रोल को नज़रंदाज़ कैसे करें! यह एक विडंबना है कि चिदंबरम साहब जैसे उम्मीदवार-फ़ासिस्ट को वर्तमान शासकों के हाथों यह दिन देखना पड़ रहा है। एक पुरानी ‘ग़लती’ की वजह से, शायद तब की जब वह गृहमंत्री थे। यहां ग़रज़ नए और पुराने शासकों को हर तरह से बराबर बताना नहीं, बस मुड़कर यह याद करना भर है कि मुल्क किस रास्ते से यहां पहुंचा है’।

चिदंबरम के कारनामों से  के प्रति किसी को भी सहानुभूति नहीं हो सकती लेकिन उनके खिलाफ पुख्ता सबूत न होने के बावजूद बदले की भावना से 12 साल पुराने मामले में जिस तरह कार्रवाई की गयी और न्यायपालिका ने जो लचर रवैया अपनाया उससे लोकतंत्र , कानून के शासन और अभिव्यक्ति की आज़ादी में विश्वास करने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है। जब उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील ,पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता चिदंबरम की याचिका का यह हाल हो सकता है तो आम आदमी को तो उच्चतम न्यायालय से कोई उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए। अच्छा होता चिदंबरम की याचिका को उच्चतम न्यायालय सरसरी तौर पर ही खारिज कर देता लेकिन ख़ारिज न करके जिस तरह सुनवाई में टालमटोल किया गया उससे न्यायपालिका की गरिमा को बहुत ठेस पहुंची है।

अभी तक पी चिदंबरम और आईएनएक्स मीडिया के बीच सीधे संबंध होने के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। यही नहीं इंद्राणी ने चिदंबरम को कितनी रकम रिश्वत के तौर पर दी, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके बावजूद न केवल चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है बल्कि 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड में भी  भेज दिया गया है।

दरअसल चिदंबरम पर शिकंजा कसने के पीछे इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के बयान हैं। आईएनएक्स मीडिया के प्रमोटर्स मुखर्जी दंपति के दिए बयान कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच एजेंसियों का मजबूत आधार बने हैं। जांच एजेंसी को दिए बयान में इंद्राणी ने कहा है कि आईएनएक्स मीडिया की अर्जी फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास थी। इंद्राणी ने कहा कि उन्होंने पति पीटर मुखर्जी और कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूर्व वित्त मंत्री के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में जाकर मुलाकात की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए अपने बयान में इंद्राणी ने बताया है कि चिदंबरम ने पीटर के साथ बातचीत की और एफडीआई वाली आईएनएक्स मीडिया की अर्जी की प्रति पीटर ने उन्हें सौंपी। एफआईपीबी की मंजूरी के बदले चिदंबरम ने पीटर से कहा कि उनके बेटे कार्ति के बिजनेस में मदद करनी होगी। ईडी ने इस बयान को चार्जशीट में दर्ज किया और इसे कोर्ट में भी सबूत के तौर पर पेश किया।

ईडी ने कोर्ट को दी जानकारी पर कहा है कि इंद्राणी ने चिदंबरम को कितनी रकम रिश्वत के तौर पर दी, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। जांच एजेंसी के मुताबिक, “एफआईपीबी की मंजूरी के बाद 2008 में जब अनियमितताओं की बात सामने आई तो पीटर ने चिदंबरम से मिलने की कोशिश की। वो उस वक्त वित्त मंत्री थे और पीटर ने मुश्किलों के समाधान के लिए उनसे मिलने का समय तय किया। तब पीटर ने कहा था कि कथित अनियमितताओं से संबंधित परेशानी को कार्ति चिदंबरम की सलाह और मदद से सुलझाया जा सकता है, क्योंकि उनके पिता ही वित्त मंत्री हैं।

चिदंबरम के अलावा उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भी ये आरोप हैं कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ संभावित जांच को रुकवाने के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी। इस मामले में कार्ति चिदंबरम को बीते साल28 फरवरी को गिरफ्तार भी किया गया था। सीबीआई से इंद्राणी ने पूछताछ में कहा था कि कार्ति ने उनसे पैसों की मांग की थी। ये सौदा दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में तय हुआ था। फिलहाल इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में हैं।

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई पी चिदंबरम से फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड की मंजूरी और कार्ति चिदंबरम की कंपनी द्वारा ली गई कंसल्टेंसी फीस को लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई का दावा है कि एडवांस स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेंट लिमिटेड (एएससीपीएल) और अन्य कंपनियों ने आईएनएक्स मीडिया से एफआईपीबी की मंजूरी के लिए पैसा लिया था।एएससीपीएल और अन्य कंपनियों को कार्ति चिदंबरम ने बनाया है।

सीबीआई के मुताबिक कार्ति चिदंबरम और पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया की मदद की। एफआईपीबी की मंजूरी के लिए आईएनएक्स मीडिया ने एएससीपीएल और अन्य कंपनियों को जेनेवा, अमेरिका और सिंगापुर स्थित बैंकों के जरिए भुगतान किया। इस मामले की जांच में बरामद हुए दस्तावेजों और ई-मेल से साफ होता है कि पैसे का भुगतान एफआईपीबी की मंजूरी के लिए दिया गया।उस समय पी चिदंबरम देश के वित्तमंत्री थे।उन्होंने एफआईपीबी की मंजूरी देने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

सीबीआई का यह भी दावा है कि एएससीपीएल और अन्य कंपनियों ने दिखावे के लिए फेक तरीके से क्रिएटिंग मीडिया कंटेंट, मार्केट रिसर्च के नाम पर कंसल्टेंसी उपलब्ध कराई।हालांकि पी चिदंबरम और आईएनएक्स मीडिया के बीच सीधे संबंध होने के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं।

इसके अलावा दिसंबर 2016 में ईडी ने सीबीआई को इस मामले में एक खत लिखा था, जिसमें कहा गया कि मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि एएससीपीएल ने कंसल्टेंसी के नाम पर फंड लिया। इसका मकसद वित्त मंत्रालय से एफआईपीबी की मंजूरी दिलाना था।ईडी ने सीबीआई को लिखे खत में कहा था कि इसको लेकर एएससीपीएल ने कभी  कोई कंसल्टेंसी और टेंडर एडवाइस भी जारी नहीं किया।ईडी ने यह भी बताया कि एएसपीसीएल पर कार्ति चिदंबरम का नियंत्रण है। इस कंपनी को कार्ति के फायदे के लिए ही बनाया गया।

ईडी ने सीबीआई को बताया कि एएससीपीएल के परिसर से बरामद दस्तावजों में खुलासा हुआ कि आईएनएक्स मीडिया ने एएससीपीएल को 15 जुलाई 2008 को चेक से  भुगतान किया। आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीएफओ ने भी एएससीपीएल को भुगतान किए जाने की बात स्वीकार की।उन्होंने यह भी कहा कि एफआईपीबी की मंजूरी के लिए एएससीपीएल को पैसे का भुगतान किया गया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस चेक में इंद्राणी मुखर्जी ने दस्तखत किए थे।इसके बाद 11 नवंबर 2008 को आईएनएक्स न्यूज को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल गई।

(जेपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और आजकल इलाहाबाद में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles