Tuesday, May 30, 2023

इज़राइल में चीन के राजदूत घर में मृत पाए गए

यरुशलम। इज़राइल में चीन के राजदूत बीते रविवार को तेल अवीव के उत्तर में स्थित अपने घर में मृत पाए गए। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।मौत की कोई वजह नहीं बताई गई है और इजराइली पुलिस ने कहा कि वह मामले की छानबीन कर रही है।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच डू वेई (58) को फरवरी में इजराइल में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया था। वह पहले यूक्रेन में चीन के राजदूत थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है तथा दोनों इजराइल में नहीं थे।मौत से दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई और चीन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता मिकी रोजेनफेल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि हर्जलिया स्थित अपने घर में डू रविवार सुबह मृत पाए गए हैं।कुछ मीडिया रिपोर्ट में शुरुआती जांच के आधार पर दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही है, लेकिन अभी इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इजराइली दैनिक हारेट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के विदेश मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल युवाल रोटेम ने कहा कि उन्होंने चीन के डिप्टी एंबेसडर से बात करके शोक संवेदना प्रकट की है और उनकी हर संभव मदद करने की बात कही है।मौत से दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई और चीन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था।

(द वायर हिंदी से साभार।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के बगैर संसद की नई इमारत का क्या मतलब? 

बड़ा ही अद्भुत लेकिन अफसोसनाक नजारा था। जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे धार्मिक...

सरकार नाटक वाले वीडियो बनवा कर दिखाने की बजाए दस्तावेज दिखाए: राजमोहन गांधी

‘राजाजी’, यानि चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के नाती और महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी ने...