Saturday, April 20, 2024

यूपी के शाहजहांपुर में आशाओं के पुलिसिया दमन के खिलाफ कई प्रदेशों में विरोध-प्रदर्शन

पटना। यूपी के शाहजंहापुर में पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे तब आशा कर्मियों ने अपनी समस्याओं व मांगों से सम्बंधित ज्ञापन देना चाहा तभी योगी सरकार की पुलिस ने आशाओं के साथ न सिर्फ मारपीट किया बल्कि एक आशाकर्मी पूनम पांडेय का हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अनेक तरह की धमकी दिया।  जूतों तले रौंदा, आशा कर्मियों के दुपट्टा से उनका ही गला दबाया और सबसे बढ़कर उनके निजी अंगों पर प्रहार कर उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया।

इस घटना से आक्रोशित ऐक्टू व आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एआईएसडब्ल्यूएफ) से जुड़ी बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) के आह्वान पर आशाओं ने आज राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के समक्ष योगी सरकार के दमन के खिलाफ प्रदर्शन कर सम्बंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने, आशाकर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने तथा उन्हें 18 हजार वेतन देने की मांग को बुलंद किया। आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष शशि यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को विद्यालय रसोइया संघ महासचिव सरोज चौबे, ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार आदि नेताओं ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर मुर्तजा अली व इनौस नेता पुनीत, ऐपवा नेत्री, विभा गुप्ता, आबिदा ख़ातून शामिल थी।

नेताओं ने योगी सरकार पर यूपी में तानाशाही राज कायम करने, पुलिस- अपराधी गठजोड़ के बल पर शिक्षक, मजदूर व लोकतांत्रिक आंदोलनों व मांगों का दमन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतांत्रिक आंदोलनों से डरती है, शिक्षकों, किसानों के आंदोलनों का दमन करने के बाद वह यूपी के आशाकर्मियों की मांग तक सुनने को तैयार नहीं है। कोरोना वैरियर्स आशा के प्रति इतनी नफरत कोई नहीं रखता जितनी कि योगी सरकार। नेताओं ने कहा कि बीते दोनों कोरोना काल में आशाकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल देश व मानवता की रक्षा व सेवा किया, इन्हें कोरोना वैरियर्स कहा गया, कोरोना वैरियर्स आशाकर्मियों के प्रति इतनी नफरत और हिकारत देश का शायद ही कोई व्यक्ति रख सकता है। जितनी नफरत और हिंसा का प्रदर्शन योगी सरकार ने दिखाया है।

देश भर के आशाओं की एक ही मांग सरकारी सेवक घोषित किया जाय और 18 हजार मासिक वेतन लागू हो- नेताओं ने कहा कि बिहार सहित देश भर में करीब 10 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ता ही ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है। इन आशाओं की राष्ट्रीय स्तर पर एक मांग है कि इन्हें सरकारी सेवक घोषित किया जाए और 18 हजार मासिक वेतन लागू किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिल कर मांग पत्र देना चाहा तब पुलिसिया दमन किया। नेताओं ने कहा कि योगी सरकार के तानाशाही को किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐक्टू व एआईएसडब्ल्यूएफ से जुड़े आशा कर्मी योगी-मोदी जैसे तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मुहिम चलाएगें।

बिहार, यूपी सहित देश भर में हुआ प्रदर्शन  

इस बीच आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष सह फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजिका शशि यादव ने बताया कि योगी सरकार द्वारा शाहजहांपुर में आशाओं पर पुलिसिया दमन के खिलाफ दोषी पुलिस अधिकारियों पर कर्रवाई करने, आशा पूनम पांडेय के बयान पर मुकदमा दर्ज करने और आशा को सरकारी सेवक घोषित करने तथा 18 हजार वेतनमान देने की गारंटी की मांग पर आज बिहार ,यूपी सहित देश भर में ऐक्टू व आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एआईएसडब्ल्यूएफ) से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने योगी व मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles