Monday, October 2, 2023

सर्व सेवा संघ को ध्वस्त किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर छात्रों ने किया आक्रोश सभा

वाराणसी। रविवार को बनारस के छात्र-छात्राओं व बनारस के नागरिक समाज ने ‘सर्व सेवा संघ’ को भाजपा सरकार द्वारा अवैध रूप से ध्वस्त किए जाने के विरोध में बीएचयू के लंका गेट पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-संघ की सरकार गांधी के विचारों की हत्या करना चाहती है। ‘सर्व सेवा संघ’ जिसका मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद अवैध रूप से ध्वस्त करना इस बात को दर्शाता है कि ऐसे संस्थान जो शांति, सद्भाव और एकता की बात करेगा उनको तोड़ दिया जायेगा।

गोडसे ने 1948 में गांधी की गोली मारकर हत्या की और आज भाजपा सरकार उनके विचारों के केंद्र को तोड़ रही है। मूर्ख सरकार यह नहीं समझती की गांधी संस्थान को तोड़कर गांधी के विचारों को नहीं नष्ट कर सकती।

भाजपा सरकार द्वारा ‘सर्व सेवा संघ’ को तोड़ना न सिर्फ जमीन का मामला है बल्कि यह एक विचारधारा पर हमला है। राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री, विनोबा भावे और जय प्रकाश नारायण द्वारा स्थापित संस्थान को अवैध बताना देश के आजादी के महानायकों के ईमानदारी पर सवाल खड़ा करना है।

भाजपा सिर्फ सर्व सेवा संघ को ही नहीं ध्वस्त कर रही बल्कि विश्वविद्यालय, सरकारी संस्थानों और कंपनियों को पूंजीपतियों को बेचकर भी खतम कर रही है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारत छोड़ो आंदोलन के समय गांधी से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़े और वही लड़ाई आज के छात्र छात्राएं गांधी विचार को बचाने के लिए तानाशाह सरकार के खिलाफ आगे आए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. आनंद कुमार, डॉ. संत प्रकाश, डॉ. प्रतिमा गौड़, रामधीरज, फादर आनंद, ईश्वरचंद, राजन गुप्ता, आकांक्षा, स्वेता, फ्लोरिन, अनिल कुमार, उमेश मेहता,संजय रावत, वीरेंद्र,जागृति राही, एकता, चंदा, जितेंद्र, कुलदीप, विवेक, उमेश, अमन, रोशन, प्रियेश, रजत, जितेंद्र कुमार,अनुज, अभिषेक, अनूप श्रमिक, धनंजय, अभिषेक, रवि शेखर, आदि लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन राजेश ने किया।

जनचौक से जुड़े

1 COMMENT

0 0 votes
Article Rating
Average
5 Based On 1
Subscribe
Notify of

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
राजकुमार भारत
राजकुमार भारत
Guest
29 days ago

ग्राम स्वराज आंदोलन भारत में ग्राम सभाओं को कानून बनाने का हक़ दिलाना है। तीसरी सरकार का दर्जा दे संसद राज्यसभा सदस्य कानून बनवाए अन्यथा वोट मांगने नहीं आएं।
राजकुमार भारत
सर्वोदय किसान नेता एवं राष्ट्रीय संयोजक
ग्राम स्वराज आंदोलन (भारत)

युवा भारत के सभी बैरोजगार बहन भाईयों को बिना शर्त भर्ती कर सेना पुलिस की ट्रेनिंग दे कर योग्यता अनुसार रोजगार गारंटी कानून बनवाए अन्यथा वोट मांगने नहीं आएं।
राजकुमार भारत
राष्ट्रीय संयोजक
राष्ट्रीय आम जन ब्रिगेड (भारत)

जल जंगल जमीन से सभी पैदावार जीन्स फ़सलो दाल अनाज मसाला जड़ी बूटियों फल सब्जियां आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनवाए (MSP) अन्यथा वोट मांगने नहीं आएं।
राजकुमार भारत
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव
संयुक्त किसान मौर्चा दिल्ली (भारत)
किसान जाग्रति संगठन अभियान

सभी वोट लेकर चुनें नेताओं सांसदों ्विधायकों और मंत्रियों की पैंशन एक समान हो, वोट देने वाले वोटरों को आम इंसान किसान मजदूर कामगार कमैरा वर्ग ओर गांव शहरों कस्बों मोहल्ला में चौकीदार सेवादारों की सेवा सुख शांति समृद्धि के लिए एक समान पैंशन कानून बनवाए अन्यथा वोट मांगने नहीं आएं।
गांधी विनोबा जेपी विरासत बचाओ अभियान में समन्वय स्थापित कर संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन को सारे भारत में समर्थन सहयोग से मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्य मंत्री योगी सरकार के डीएम बनारस ने तानाशाही फरमान से बुलडोजर से ध्वस्त किया गया गांधी विनोबा जेपी की विरासत धरोहर इमारतें सर्वोदय जगत मैगज़ीन व शीलम झा प्रबंधक सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट बनारस के रिहायशी साधना कुटीर,निवास पर जबरन ताला तोड कर नक़द रकम सवा सत्रह हजार रुपए से ज्यादा ओर होने के जेवर लूटेरे लूट ले गए और र घरेलू सामान फैंका गया था २२जुलाई २०२३ को मैंने स्वयं राजकुमार भारत ने विरोध किया तो मेरे को बिना वर्दी पहने गुंडो ने डंडे से मारा गया ओर मेरा चश्मा आंख पर पहना था तोड़ दिया ओर एप्पल फोन की रिकॉर्डिग कर रहा था वह भी डणडे से तोड़ दिया ओर ब्ल्यू टूथ हेड इयर सुनने वाला यंत्र गले से छीन कर ले गए। किसी चैनल ने नहीं दिखाआ बयान ले कर सच्चाई को सामने नहीं आ ने दिया गया।
दुःखी मन ओर ह्रदय से देश के गांव गांव शहरों कस्बों मोहल्ला में अरदास करेंगे। जनमत संग्रह करेंगे ओर सहयोग समर्थन आशीर्वाद लेकर ईश्वर के कार्य मानवता की सेवा सुख समृद्धि ओर विश्व में शांति स्थापित करने में संघर्षरत हैं।
जय जगत जय इन्सान।जय किसान जय जवान।
जय हिन्द जय भारत।
वाहेगुरु जी…
राजकुमार भारत

Latest Updates

Latest

Related Articles