Saturday, April 20, 2024

मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, 6 महिलाओं समेत 29 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुंबई के जंगली इलाके आरे में स्थित पेड़ों की कटाई के मामले में अब जनता और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। बांबे हाईकोर्ट द्वारा पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद जनता सड़कों पर उतर आयी है। आज सुबह वहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया उसके बाद 29 लोगों को हिरासत में ले लिया।

प्रशासन का कहना है कि इलाके में मेट्रो के लिए कार शेड बनाना है इसलिए पेड़ों की कटाई जरूरी हो गयी थी। आपको बता दें कि आरे को मुंबई का फेफड़ा माना जाता है उसके जिंदा पेड़ों के कटने से पर्यावरण को जबर्दस्त नुकसान पहुंचेगा जिसकी किसी भी रूप में भरपाई नहीं की जा सकती है। कल दिन में बांबे हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद प्रशासन ने रात से ही पेड़ों की कटाई शुरू कर दी थी। उसने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए भी लोगों को समय नहीं दिया।

सरकार के इस रवैये से जनता में बेहद रोष है। पूरे इलाके में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है। विरोध करने वाले नागरिकों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक 1000 से ज्यादा पेड़ काट दिए हैं। इन प्रदर्शनकारियों में से एक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “प्रदर्शन स्थल पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है। उसने आदिवासियों तक को नहीं छोड़ा है। आदिवासी लड़कियां अंदर बैठी हुई हैं और उन्होंने इलाके को छोड़ने से मना कर दिया है। पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया है उन्हें कई थानों में ले जाकर रखा हुआ है।”

प्रदर्शनकारी पोवई में इकट्ठा होकर अगली रणनीति पर विचार करते हुए।

बीएमसी के फैसले के खिलाफ यह याचिका एक्टिविस्ट जोरू भथेना ने बांबे हाईकोर्ट में दायर की थी। लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इलाके के रहने वाले और पर्यावरण कार्यकर्ता कार शेड को कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। जिससे पेड़ों को कटने से बचाया जा सके।

पीटीआई को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हम लोगों ने 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह महिलाएं हैं। इसमें से कुछ ने आरे कालोनी में तैनात पुलिसकर्मियों से न केवल हाथापाई की बल्कि उनकी पिटाई भी की। इसके साथ ही इन लोगों ने उनके काम में बांधा भी पहुंचाया।”

अभी जबकि मुंबई में प्रदर्शन जारी है पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लखनऊ में कहा है कि मुंबई में काटे जा रहे पेड़ बिल्कुल दिल्ली की तरह हैं। सरकार इसका दुगना पेड़ लगाएगी।

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज गैरजरूरी था। धारा 144 लगाने की क्या जल्दी थी। उन्होंने कहा कि वह लाठीचार्ज की निंदा करते हैं।

सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर ही आरे पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किए जा चुके के सामंत सुर्वे ने कहा कि “हम लोग सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर ही आरे पिकनिक प्वाइंट को पार कर गए थे। जहां हम पेड़ों को काटती हुई मशीनों की आवाज सुन सकते थे। यह दिल को बिल्कुल बैठा देने वाला था। पुलिस ने पिछली रात को वादा किया था कि कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा।” आरे पुलिस स्टेशन से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ों के काटे जाने का विरोध किया है। जबकि सच्चाई यह है कि यह फैसला उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली बीएमसी का ही है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।