नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को लेकर संसद में दिए गए बयान पर अहमदाबाद स्थित गुजरात बार कौंसिल के एक सदस्य परेश वघेला ने कौंसिल की ओर से 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले उस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है जिसमें अमित शाह को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है।
वघेला ने कहा कि अगर शाह अंबेडकर के अपमान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो मैं कार्यक्रम का बहिष्कार करूंगा। गौरतलब है कि कौंसिल ने एडवोकेट के तौर पर शामिल किए गए नये वकीलों के शपथ ग्रहण के लिए अहमदाबाद की साइंस सिटी के विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। नये शामिल किए गए 6000 वकीलों को इस दिन शपथ दिलायी जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में वघेला ने कहा कि अगर आप उस शख्स का अपमान करने के बाद तीन दिन तक माफी नहीं मांगते हैं, जिसके नेतृत्व में संविधान का निर्माण हुआ था, तब मुझे ऐसे कार्यक्रम में क्यों मौजूद रहना चाहिए जिसमें आपकी उपस्थिति हो।
इस बीच कौंसिल के चेयरमैन जेजे पटेल ने वघेला पर एक गैर राजनीतिक आयोजन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
पटेल ने कहा कि वह शुद्ध कांग्रेसी हैं। कांग्रेस के लीगल सेल के पदाधिकारी हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी ने नगर महापालिका का चुनाव लड़ा था और वह हार गयी थीं। राजनीतिक तौर पर जिस तरह का भी वह विरोध करना चाहते हैं करें लेकिन यह चीज उन्हें कौंसिल के प्लेटफार्म से नहीं करनी चाहिए।
बीसीजी सूबे के सभी वकीलों की पैरेंट बॉडी है। और अमित शाह उनके निवेदन पर आ रहे हैं। किसी को अपना राजनीतिक एजेंडा इस कार्यक्रम में नहीं लाना चाहिए। यह गुजरात के वकीलों का कार्यक्रम है। बीसीजी एक गैरराजनीतिक संवैधानिक संस्था है और अमित भाई गुजरात के सभी वकीलों के गेस्ट हैं।
इस पर वघेला ने कहा कि मैंने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा एक दलित और एक अंबेडकरवादी होने के नाते की है। इसका कांग्रेस से कुछ लेना देना नहीं है। मैंने इसकी इसलिए घोषणा की है क्योंकि मेरी भावना को चोट पहुंची है।
पटेल ने यह भी कहा कि वघेला बीसीजी की सभी बोर्ड की बैठकों में मौजूद थे जहां शाह के नेतृत्व में कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि वघेला ने तब अपनी सहमति दी थी।
उन्होंने आगे कहा कि बीसीजी पूरी ताकत के साथ कार्यक्रम को करने जा रहा है और उसमें वकीलों की रिकॉर्ड भागीदारी होगी।
शाह के अलावा समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कानून मंत्री ऋषिकेश पटेल, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, सालीसिटर जनरल तुषार मेहता और गुजरात के एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी के भी भाग लेने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours