Tuesday, April 16, 2024

बैंक एसोसिएशन ने जारी की सरकारी बैंकों के डिफाल्टरों की सूची, 2426 कंपनियों पर 1,47,350 करोड़ का बकाया

नई दिल्ली। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 51वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले ऐतिहासिक पहल करते हुए बैंकों के डिफाल्टरों की सूची जारी कर दी है। यह सूची संगठन ने कल जारी करने का ऐलान किया था। लेकिन उसे आशंका थी कि इसमें कोई बाधा खड़ी हो सकती है लिहाजा उसने आज ही इसको सार्वजनिक कर दिया। इसमें 200 करोड़ से ऊपर के 147 एकाउंट हैं और इसमें उनके ऊपर कुल बकाए की राशि 67,609 करोड़ रुपये है।

उनमें जो कुछ कंपनियों के नाम दिए गए हैं उनमें गीतांजली जेम्स लिमिटेड पर पंजाब नेशनल बैंक का 4644 करोड़ रुपये का बकाया है। उसी तरह से एबीजी शिपयार्ड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का 1875 करोड़ रुपये का बकाया था जिसे राइट ऑफ कर दिया गया है। रि एग्रो लिमिटेड पर यूको बैंक का 1745 करोड़ रुपये बकाया था जिसमें 845 करोड़ रुपये राइट ऑफ कर दिया गया है। इसी तरह से अलग-अलग कंपनियों पर कुल 67609 करोड़ रुपये विभिन्न सरकारी बैंकों का बकाया है।

एसोसिएशन ने एक और सूची जारी की है जिसमें अलग-अलग बैंकों की बकाया राशि दिखायी गयी है। इसमें इन डिफाल्टरों पर सबसे ज्यादा बकाया इन स्टेट बैंक का है। यह कुल 43887 करोड़ रुपये है। दूसरा नंबर पंजाब नेशनल बैंक का आता है जिसका 22370 करोड़ रुपये बकाया है। तीसरे पर बैंक ऑफ बड़ौदा है। जिसका 14661 करोड़ रुपये डिफाल्टरों को देने हैं।

इसी के साथ बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया समेत दूसरे सरकारी बैंकों की राशि भी दी गयी है। इस तरह से इन सरकारी बैंकों का कुल 147350 करोड़ रुपये इन डिफाल्टरों ने दबा कर रखे हैं। इसके साथ ही इन राशियों के डिफाल्टरों की संख्या भी इस सूची में दी गयी है। स्टेट बैंक के कुल 685 डिफाल्टर हैं। जबकि पीएनबी के 325 और बैंक ऑफ बड़ौदा के डिफाल्टरों की संख्या 355 है। और कुल 2426 डिफाल्टर हैं।

इसके साथ ही एसोसिएशन ने अलग से टॉप 33 एकाउंटों का विवरण दिया है। जिन पर 32737 करोड़ रुपये बैंकों के बकाया हैं।

यह सूची आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम की ओर से जारी की गयी है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles