Saturday, September 23, 2023

जीवन और आजादी के बीच बेहिचक आजादी चुनूंगा: चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम बुधवार को एकाएक नाटकीय तरीके से कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचे और वहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उनके साथ कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिसमें एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, गुलाम नवी आजाद, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल समेत कई नेता शामिल थे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “मैं कानून से भागा नहीं हूं। मैं न्याय हासिल करने की कोशिश कर रहा था। मैं अपना सिर ऊंचा करके रहूंगा। जीवन और आजादी के बीच बेहिचक आजादी चुनूंगा और आजादी के लिए लड़ना पड़ता है। आईएनएक्स मामले में मेरे खिलाफ आरोप नहीं हैं। और यहां तक कि मेरे खिलाफ एफआईआर और किसी सक्षम कोर्ट में चार्जशीट तक दाखिल नहीं हुई है। और जो कुछ मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ फैलाया जा रहा है वह सिर्फ अफवाह है। मेरा मानना है कि एजेंसियों को कोर्ट का सम्मान करते हुए शुक्रवार तक इंतजार करना चाहिए”।

उन्होंने कहा कि वह कहीं भागे नहीं थे। पूरी रात अपने वकीलों के साथ मिलकर केस की तैयारी कर रहे थे और दिन में भी वह लगातार अपने वकीलों के संपर्क में थे। आखिर में जब सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला कर दिया कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी तब उन्होंने प्रेस से मुखातिब होने का फैसला किया।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

गौतम अडानी और प्रफुल्ल पटेल के बीच पुराना है व्यावसायिक रिश्ता

कॉर्पोरेट की दुनिया में गौतम अडानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी सहयोगी...