Saturday, April 20, 2024

कोरोना की तीसरी लहर की शुरू हो गयी उलटी गिनती! क्या है सरकार की तैयारी?

तो क्या सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक पर होने की मेडिकल एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों की आशंका सच साबित होने जा रही है। 

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर सुबह जारी किये जाने वाले पिछले 24 घंटे के नये कोरोना केस के आंकड़ों  के तुलनात्मक अध्ययन से यही प्रतीत होता है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, 31 जुलाई शनिवार को सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में भारत में 41,649 कोरोना वायरस के नये मामले दर्ज़ किये गये हैं। जबकि इस दर्म्यान 593 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ, देश का कुल कोविड केस अब 3,16,13,993 हो गया है, वहीं कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक कुल संख्या 4,23,810 हो गई है।

26 जुलाई को न्यूनतम आंकड़ा दर्ज़ होने के बाद पिछले लगातार चार दिनों  से एक्टिव केस में बढ़त दर्ज़ की गई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,08,920 है। 

अप्रैल, मई महीने में कोविड-19 की दूसरी लहर के पीक के बाद कोरोना संक्रमण की दर दिन प्रतिदिन कम होने लगी थी। और 27 जुलाई को न्यूनतम केस संख्या 29,689 दर्ज़ करने के बाद फिर से बढ़ने लगी है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 27 जुलाई को देश में 24 घंटे में सबसे कम 29,689 नए कोविड-19 केज दर्ज़ किए गए थे। जो कि पिछले 132 दिनों में एक दिन में आए यह सबसे कम नए मामले थे। और एक दिन पहले यानि 26 जुलाई की केस की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम थे। 

गौरतलब है कि 26 जुलाई को जारी 24 घंटे के आंकड़ों में नये केसों की संख्या 39,361 दर्ज़ की गयी थी। वहीं 28 जुलाई बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना केस आए और 640 संक्रमितों की जान गयी। जबकि 29 जुलाई गुरुवार (24 घंटे में) 43,509 नए कोविड -19 केस दर्ज़ किये गये थे।

यूएसए में एक दिन में एक लाख केस का आंकड़ा पार

वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दिन यानि 24 घंटे में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है। 

संयुक्त राज्य अमेरिका में दैनिक कोरोना वायरस मामलों का रोलिंग 7-दिवसीय औसत:

4 सप्ताह पहले: 14,175

3 सप्ताह पहले: 17,901

2 सप्ताह पहले: 30,566

1 सप्ताह पहले: 48,767

 मौजूदा सप्ताह: 76,002

वहीं जापान की राजधानी टोकियो जहां इस समय टोकियो ओलंपिक का आयोजन चल रहा है में पिछले 24 घंटे में 3300 नये कोरोना केस दर्ज़ किये गये हैं। जबकि जिस दिन ओलंपिक की शुरुआत हुयी थी उस दिन 24 घंटे में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 से कम थी। जबकि पूरे जापान की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 10592 नये कोरोना केस दर्ज़ किये गये हैं। जिसका 30 प्रतिशत केस सिर्फ़ राजधानी टोकियो में दर्ज़ किया गया है। 

टोकियो में 29 जुलाई को 3865 नये केस दर्ज़ किये गये थे। जबकि एक दिन पहले 28 जुलाई को 3177 नये कोरोना केस के मामले और 27 जुलाई को 2848 नये कोरोना केस दर्ज किये गये। जबकि 1 जुलाई 2021 को एक दिन (24 घंटे) में संक्रमित होने वाले नये केसों की संख्या 673 थी। 

 23 जुलाई को जिस दिन ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी उस दिन राजधानी टोकियो में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के क़रीब थी। 

फ्रांस में 29 जुलाई को नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 3423 दर्ज़ की गयी है जबकि 21 जून को 487 नये केस के साथ एक दिन में संक्रमितों की न्यूनतम संख्या दर्ज़ हुयी थी। गौरतलब है कि 8 अप्रैल 2021को 84, 999 केस के साथ संक्रमितों का पीक दर्ज़ करने के बाद संक्रमण दर  गिरावट पर था। 

जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर झेलने वाले स्पेन में चौथी लहर शुरु हो चुकी है। स्पेन में 30 जुलाई को 24753 नये मामले दर्ज़ किये गये हैं। स्पेन में जुलाई की शुरुआत से ही कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे और पिछले तीन सप्ताह से कोरोना वहां कोहराम मचा रहा है। 

स्पेन में कोरोना सबसे पहले मॉर्च-अप्रैल 2020 में फिर अक्टूबर-नवंबर 2020 में दूसरी लहर, फिर जनवरी-फरवरी 2021 में तीसरी लहर और अब जुलाई 2021 में चौथी लहर तबाही मचा रही है। 

इंग्लैड में भी कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। वहां जून के आखिरी सप्ताह से कोरोना के मामलों में वृद्धि शुरू हुई और जुलाई जाते जाते एक दिन में नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 जुलाई को 42, 828  पहुंच गया। हालांकि राहत की बात ये है कि 30 जुलाई को ये आंकड़ा घटकर 25,834 पर आ गया है। 

बात ब्राजील की करें तो वहां 2 नवंबर 2020 को  एक दिन में 8,501 न्यूनतम नये केस दर्ज़ करने के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर नीचे आयी ही नहीं। वहां 30 जुलाई को पिछले 24 घंटे में 40,904 कोरोना के नये मामले दर्ज़ किये गये हैं। 

दुनिया भर का ओवरऑल आंकड़ा यही दर्शाता है कि कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि तीसरी लहर की उल्टी गिनती की शुरुआत है।

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।) 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।