Tuesday, April 16, 2024

कांग्रेस ने कहा-खाली कुर्सियां देख भागे मोदी, गृहमंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि – “गृह मंत्रालय ने पंजाब में आज के सुरक्षा उल्लंघन पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी। https://twitter.com/AmitShah/status/1478713726060564484?s=19
वहीं भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने ANI को बताया है कि भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।” 
https://twitter.com/AHindinews/status/1478672011215867907?s=19

वहीं एक दूसरे ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला कर कहा है कि – “पंजाब में आज की कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है। लोगों द्वारा बार-बार ठुकराए जाने ने उन्हें पागलपन के रास्ते पर ले जाया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफ़ी मांगी है।

खाली कुर्सी देख भागे मोदी 

वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि – “पंजाब में भाजपा की खस्ता-हालत को पूरा देश जानता है। कृपया बहाना मत बनाइए, असली वजह बताइए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में खामी नहीं थी, खामी भाजपा की नीयत में थी। जिससे देश का किसान आक्रोशित है, न्याय चाहता है। प्रधानमंत्री बहाना बनाने की बजाए किसानों को न्याय दो। अब देश भाजपाई प्रयोग में नहीं फंसेगा, देश सच्चाई जानता है। प्रधानमंत्री खाली कुर्सियों के कारण ही बीच रास्ते से वापस हुए हैं। 
https://twitter.com/AHindinews/status/1478654761788329984?s=19
पंजाब सरकार में मंत्री राज कुमार वेरका ने कहा है कि – “पंजाब नहीं पूरा देश जानता है कि किसान BJP के ख़िलाफ़ हैं। किसान रास्ते में प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण प्रधानमंत्री के काफिले को रुकना पड़ा, इसका मतलब ये नहीं है कि कांग्रेस ने कुछ किया है। कांग्रेस पर जो इंल्जाम लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं। 
पंजाब सरकार में मंत्री राज कुमार वेरका ने आगे कहा है कि – “असल में क्या था कि बीजेपी की रैली में लोग इक्ट्ठे नहीं हुए थे और फ्लॉप शो में कोई जाना नहीं चाह रहा था। जब ये बात प्रधानमंत्री को पता चली तो वो वापस चले गए और ठीकरा पंजाब सरकार पर फोड़ रहे हैं”। 

 पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की बात ग़लत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि – “पीएम मोदी को लौटकर जाना पड़ा इसके लिए हमें खेद है। रात को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया गया था। चन्नी ने कहा कि हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की बात ग़लत है”।
मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि – “हम पीएम मोदी का पूरा सत्कार करते हैं। मुझे खुद उनको रिसीव करना था। पहले मेरा कार्यक्रम था, बठिंडा में उनको रिसीव करने का और फिरोजपुर जाने का। मुझे उनके साथ बैठक भी करनी थी। रैली में मुझे नहीं जाना था। रैली में पीएम (नरेंद्र मोदी) को जाना था। मैंने अपने वित्त मंत्री की ड्यूटी लगाई थी कि वो पीएम का स्वागत करें। अपने विधयक पिंकी की भी ड्यूटी लगाई थी, फिरोज़पुर में स्वागत करने के लिए”। 
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम दिल्ली से तय था। उन्होंने सड़क मार्ग से सफ़र करने को लेकर कहा कि हमें ऐसी कोई भी सूचना नहीं थी कि पीएम को सड़क से जाना है। ये उनकी ही टीम ने तय किया कि सड़क से जाना है। उन्होंने कहा, “एनएसजी की सारी टीम आई हुई थी। सिटिंग अरेंजमेंट करने का काम भी पीएम मोदी के विभाग के पास था।सब कुछ पीएम के विभाग से ही देखा जा रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा कंट्रोल वहां नहीं था, सब कुछ केंद्र सरकार ही देख रही थी”। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के काफिले पर कोई हमला नहीं हुआ। पंजाब पुलिस सुरक्षा के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी एक दम से सड़क पर ट्रॉली लगा कर बैठ गए थे। इसमें किसी भी तरह का खतरा नहीं था। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। आज से नहीं पहले से ही कर रहे हैं। मैं अपने किसानों पर गोली और लाठी नहीं चलाने वाला। एक साल किसान दिल्ली में भी बैठे, वहां किसानों ने किसी का नुकसान नहीं किया। 

मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी ने आगे कहा, “पहले भी दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ उनकी कुछ मांग थी जो 1 साल बाद पूरी हुई। आज भी अगर कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने रास्ते पर आ गया तो इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरी गाड़ी के आगे भी कल रात कई लोग आकर बैठ गए थे, हमने गाड़ियां वापस लीं और दूसरे रास्ते से चले गए। इसका मतलब ये थोड़ी है कि मैं उन पर पर्चा दर्ज (केस) कर दूं। 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि – “हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की अचानक मार्ग परिवर्तन करने की कोई सूचना नहीं थी। पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई”। 

गृह मंत्रालय का पूरा बयान

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर हेलीकॉप्टर से जाना था. बारिश और ख़राब दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री ने क़रीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतज़ार किया। 
जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो यह तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा।। डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो, वहां कुछ प्रदर्शनकारी सड़क को जाम कर चुके थे। 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। 
https://twitter.com/PIBHomeAffairs/status/1478664614640439297?s=19

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था. प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। 

केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा मुख्यमंत्रियों के बयान 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि – “PM की सुरक्षा का प्रबंध और रास्ते में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है ऐसा आश्वासन पंजाब पुलिस ने PM के सुरक्षा दस्ते को दिया। क्या जानबूझकर झूठ बोला गया? जिन लोगों ने PM की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को PM की गाड़ी तक किसने और कैसे पहुंचाया। 


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि – “आज पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस पार्टी में मोदी से घृणा करते हैं वो आज प्रधानमंत्री को, उनकी सुरक्षा को कैसे भंग किया जाए, इसके लिए प्रयासरत थे”। 

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles