नई दिल्ली। पूर्व हाईकोर्ट जज जस्टिस सीएस कर्नन को बुधवार को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी यह गिरफ्तारी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के तमाम मौजूदा जजों के खिलाफ टिप्पणियों के लिए की गयी है।
27 अक्तूबर को चेन्नई पुलिस की आईटी सेल ने मद्रास हाईकोर्ट के एक वकील की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि इस शिकायत के बाद मद्रास के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास एक वीडियो भेजा था जिसमें उन्हें महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणि करते, वकीलों को धमकी देते और जजों की पत्नियों के खिलाफ अपशब्द कहते हुए देखा जा सकता था।
वीडियो में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कुछ जज कोर्ट की महिला स्टाफ और महिला जजों के साथ यौन हिंसा करते हैं। और इस कड़ी में उन पीड़िताओं का उन्होंने नाम तक ले लिया।
वकील ने इन सारी चीजों का उदाहरण देते हुए चीफ जस्टिस से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
This post was last modified on December 2, 2020 6:31 pm