जंतर-मंतर पर पहलवानों का ब्लैक डे, सिर और हाथ पर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान न्याय मिलता ना देखकर आज ब्लैक डे मना रहे हैं। पूरे 19 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक बृज भूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके खिलाफ जंतर-मंतर पर सभी पहलवानों ने सिर और हाथ पर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और अन्य पहलवान काली पट्टी बांधकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया एवं अन्य पहलवानों ने ट्वीट करते हुए जनता से समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 19 दिन से गर्मी में आपके चैंपियन सड़क पर बैठे हैं। मांग रहे हैं बहन बेटियों के लिए इंसाफ़। आप भी ट्वीट करें।

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1656555104294809600?s=20

साक्षी मलिक ने ट्विट करते हुए जानकारी दी है कि ब्लैक डे 11 अप्रैल को 10 बजे सुबह से लेकर 2 बजे दोपहर तक मनाया जाएगा।

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1656529023290204160?s=20

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हमें न्याय नहीं मिल रहा है, इंसाफ नहीं मिल रहा है। ये ब्लैक डे न्याय और इंसाफ के लिए मनाया जा रहा है क्योंकि हमारे लिए और देश के लिए भी चारों तरफ से अंधेरा हो गया जिसके खिलाफ हम ब्लैक डे मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बृज भूषण की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है और ये ब्लैक डे उसी के खिलाफ है।

जंतर-मंतर पर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले नामी-गिरामी पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। ये सभी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

बड़ी संख्या में लोग पहलवानों के धरने का समर्थन कर रहे हैं। पहलवानों को समर्थन दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा और खाप से जुड़े लोग भी जंतर-मंतर पर मौजूद हैं। इससे पहले 8 मार्च को हजारों की संख्या में किसान जंतर-मंतर पर पहुंचे और पहलवानों का समर्थन किया। जिस तरह से किसानों ने बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन किया था जंतर मंतर पर भी वही नजारा देखने को मिला। पंजाब से भी लोग पहलवानों के समर्थन में आए हैं।   

(कुमुद प्रसाद जनचौक की सब एडिटर हैं।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author