Saturday, April 20, 2024

किसान दुश्मन नहीं, देश की ताकत हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार की घेरेबंदी की है। उन्होंने किसान आंदोलन के मसले पर सरकार द्वारा अपनाए जा रहे रवैये को बेहद क्रूर बताया है। उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि “आखिर सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं? मैंने कहा है कि किसान हिंदुस्तान की स्ट्रेंथ (strength) है, शक्ति है और उसको दबाना, मारना, धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम किसान से बात करने का है और इस समस्या को रिजोल्व (resolve) करने का है”।

उन्होंने कहा कि “मैं किसानों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, ये नहीं जाएंगे, पीछे नहीं हटेंगे। अंत में सरकार को ही हटना पड़ेगा। फायदा है सबका कि आज हट जाएं। तो ये किसानों पर…”।

गांधी आज कांग्रेस हेडक्वार्टर पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी एक्सपेक्टेशन थी बजट के बारे में कि सरकार हिंदुस्तान के 99 प्रतिशत लोगों को सपोर्ट देगी। ये बजट 1 प्रतिशत आबादी का बजट है, जो हमारे स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्री के लोग हैं, जो हमारे वर्कर्स हैं, किसान हैं, जो हमारी फोर्सेस हैं, उन सबसे आपने पैसा छीन कर, लेकर उन्हीं 5-10-15 लोगों की पॉकेट में डाल दिया है। आप प्राइवेटाइजेशन की बात कर रहे हैं, वो भी फायदा उनको मिलेगा। हिंदुस्तान को किस चीज की जरुरत है – हिंदुस्तान को अपनी जनता के हाथ में पैसे डालने की जरुरत है, क्यों – क्योंकि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को चालू करना चाहते हैं, तो वो कंजम्पशन (consumption) से ही होगी, वो सप्लाई साइड से नहीं हो सकती है। तो अगर सरकार ने न्याय योजना जैसा काम किया होता, अगर स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्रीज को पैसा दिया होता, उनको प्रोटेक्ट किया होता, इकोनॉमी चालू हो सकती थी। सप्लाई साइड में पैसा देने से इकोनॉमी चालू नहीं होगी। ये इसको ट्राई करते जा रहे हैं, करते जा रहे हैं, 1 प्रतिशत को पैसा देते जा रहे हैं, सोचते हैं कि हिंदुस्तान की इकोनॉमी स्टार्ट होगी, नहीं होगी। ये रियलिटी है।

गांधी ने कहा कि सबसे जरुरी बात– मेरे लिए सबसे जरुरी बात, चीन, हिंदुस्तान के अंदर आता है। हजारों किलोमीटर हमारी जमीन ले जाता है और आप चीन को बजट में क्या मैसेज देते हो कि हमारा डिफेंस एक्सपेंडीचर हम नहीं बढ़ाएंगे? तीन- चार हजार करोड़ आपने बढ़ाया, चीन को आपने क्या मैसेज दिया कि आप अंदर आ सकते हो, आपको जो करना है करो, हम अपनी सेना को नहीं सपोर्ट करेंगे। जो हमारे जवान लद्दाख में हैं, जो हमारे एयरफोर्स के पायलट्स हैं, उनको आज क्या लग रहा होगा कि हमारे सामने इतनी बड़ी कठिनाई है और हमारी सरकार फोर्सेस को पैसा नहीं दे रही है और जो हमारा है, फोर्सेस का है, वो उन्हीं 5- 10 लोगों को पैसा दिया जा रहा है।

इससे देश को फायदा नहीं होने वाला है। मैं दोहरा रहा हूं। इससे देश को फायदा नहीं हो रहा है। इस समय फोर्सेस की कमिटमेंट सेंट-पर्सेंट है। सरकार की कमिटमेंट 110 प्रतिशत होनी चाहिए। मतलब जो भी हमारी सेना को चाहिए, जो भी हमारे एयरफोर्स को चाहिए, जो भी हमारी नेवी को चाहिए, सरकार को देना चाहिए। ये कौन सी देशभक्ति है कि सर्दी में, लद्दाख में हमारी सेना खड़ी है और आप उनको पैसा नहीं दे रहे हो? ये कौन सा नेशनलिज्म है?

एक प्रश्न पर कि प्रधानमंत्री द्वारा ऑल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री ने ये कहा कि अगर किसान संगठन आएं, तो बात कर सकते हैं? राहुल गांधी ने कहा कि नहीं- नहीं बात तो कर सकते हैं, मगर किसानों का मुद्दा क्या है – किसानों का मुद्दा ये है कि इन कानूनों को वापस लीजिए। और कोई इश्यू तो है ही नहीं। देखिए, हुआ क्या – सरकार ने नोटबंदी की, सरकार ने जीएसटी लागू की, एग्रीकल्चर पर जीएसटी लागू की। आपने हिंदुस्तान की इकोनॉमी को नष्ट कर दिया। उसके बाद कोविड आ गया और जबरदस्त डैमेज हुआ। ब्राईट स्पॉट क्या था, जब हमारी स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस, बड़े-बड़े बिजनेस को कोविड से चोट लगी थी।

ब्राईट स्पॉट क्या था- ब्राईट स्पॉट एग्रीकल्चर था। आपको याद होगा कुछ महीने पहले, agricultural is the bright spot, मतलब किसानों ने काम कर लिया, किसानों ने हिंदुस्तान को बचाया। अब आप उनकी जिंदगी नष्ट कर रहे हो। वो हमारी रीढ़ की हड्डी हैं और वापस आप उनको मार रहे हैं और फिर आप कह रहे हैं कि one phone call away, मतलब क्या one phone call away का? वो प्रधानमंत्री जी से बातचीत थोड़े ही ना करना चाहते हैं। वो ये जो कानून हैं, उसको वापस लेना चाहिए प्रधानमंत्री जी को। उसमें बातचीत क्या है उसमें? तो जो एक हिंदुस्तान का ब्राईट स्पॉट था, उसको भी आपने तोड़ दिया।

एक अन्य प्रश्न पर कि बहुत सारी अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज ने इस किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है, जिस पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है, कि ये सही नहीं है, उस पर आप क्या कहेंगे? राहुल गांधी ने कहा कि इसमें मुझे इंट्रेस्ट नहीं है। कोई ओपिनियन नहीं है मेरी। ये हमारा इंटरनल मैटर है, ये किसानों का मैटर है। बात क्लीयर है कि ये जो कानून हैं, ये वापस लेने हैं।

एक अन्य प्रश्न पर कि किसानों को जिस तरह से भाजपा समर्थित लोगों द्वारा आतंकवादी बोला जा रहा है, उस पर क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि तो आपका कहना है कि जो इस देश में खेती करता है, वो आतंकवादी हैं। मतलब देश के 60 प्रतिशत लोग आतंकवादी हैं। क्या सिर्फ आर.एस.एस. के लोग आतंकवादी नहीं हैं, बाकी सब आतंकवादी हैं? ये किसान हैं, ये अपना हक मांग रहे हैं। सिंपल सी बात है, आप उनका हक छीन कर अपने 5-7 मित्रों को देना चाहते हो। जैसे आप हिंदुस्तान की सब इंडस्ट्रीज को मोनोपली (Monopoly) बना रहे हो, वही आप करना चाहते हो। किसान आपसे लड़ रहा है, आप उसको आतंकवादी कह रहे हो।

एक अन्य प्रश्न पर कि गणतंत्र दिवस पर जो भी हुआ, उसको लेकर सरकार की तरफ से अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा देखिए, ये डिस्ट्रैक्शन (distraction) करने का बीजेपी का तरीका है। Fact of the matter है कि अगर लाल किले पर किसी ने गलत काम किया, तो वो होम मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी है। होम मिनिस्ट्री का काम है कि उन लोगों को रोके और उन पर एक्शन लें। होम मिनिस्ट्री को समझाना चाहिए कि वो अंदर घुसे कैसे?

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।