Thursday, March 28, 2024

26 जनवरी की तैयारी के सिलसिले में आज संयुक्त किसान मोर्चा का रिहर्सल ट्रैक्टर मार्च

किसान आंदोलन के 43 वें दिन आज रिहर्सल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर मार्च से पहले आज रिहर्सल ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। इसकी घोषणा संयुक्त किसान मोर्चा की सात सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया था।

स्वराज किसान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के मुताबिक ये ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस वे पर होगा। कुंडली, टिकरी, (पूर्वी छोर) गाजीपुर, और रेवासन (पश्चिमी छोर) के किसान दोनों तरफ से एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगे और बीच रास्ते में मुलाकात के बाद अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कल ही घोषणा किया था कि वो आज सुबह 9 बजे डासना से अलीगढ़ वाले रुट तक जाएंगे दूसरा जत्था नोएडा से पलवल तक जाएगा। सरकार को सांकेतिक संदेश दे रहे हैं कि हमारी बात सुनी जाए। हमने प्रशासन को अपने रुट के बारे में बता दिया है ।

8 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत होनी है लेकिन इससे पहले आज किसान संगठन गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक ट्रैक्टर निकालेंगे। किसानों द्वारा निकाले जाने वाले ट्रैक्टर यात्रा को देखते हुए आम यात्रियों के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल पर मार्ग परिवर्तन किया गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में यह मार्च निकाला जाएगा। ट्रैक्टर मार्च इस्टर्न पेरिफेरल रोड पर गाजियाबाद के दुहाई, डासना व गौतमबुद्ध नगर के बील अकबरपुर, सिरसा होते हुए पलवल जाएगी और फिर वहां से वापस आएगी। 

एक्सप्रेसवे पर किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले पंजाब के कई शहरों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। दरअसल, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है जिसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। आज की रैली के लिए महिलाओं का बड़ा जत्था ट्रैक्टर पर सवार होकर पहले ही टिकरी बॉर्डर पहुंच चुका है।

वहीं किसानों की ओर से आज होने वाली ट्रैक्टर रैली को देखते हुए पुलिस की ओर से जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा और गाजियाबाद की पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और एक्सप्रेसवे के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। हरियाणा से आने वाली गाड़ियां करनाल और पानीपत की ओर से यूपी की तरफ डायवर्ट की जाएंगी।

पिंड जगाओ पिंड हिलाओ ट्रैक्टर रैली

इससे पहले 2,3,4 जनवरी को पंजाब के सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहान) ने तीन दिन का ट्रैक्टर मार्च निकाला था। करीब 1000 ट्रैक्टर का यह मार्च शनिवार को टिकरी बॉर्डर से चला और गांवों से होते हुए रेवाड़ी और फिर शाहजहांपुर बॉर्डर तक गया था। 

 जिसमें पिंड जगाओ, पिंड हिलाओ नारे लगाये गये थे। इस नारे का उद्देश्य देश के दूसरे राज्यों के किसानों को दिल्ली बार्डर आने के लिए प्रेरित करना था। शनिवार को टिकरी ब़ार्डर से निकला ये ट्रैक्टर मार्च सोनीपत, झज्जर के 15 गांवों को कवर करते हुए शनिवार की रात रेवाड़ी पहुंचा था।

फिर रविवार की सुबह बारिश के बावजूद 2000 से अधिक ट्रैक्टर शारजहांपुर बॉर्डर की ओर रवाना हुए थे जहाँ राजस्थान और हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे थे। फिर सोमवार की सुबह दूसरे गांवों से होत हुए वापस टिकरी बॉर्डर की ओर रवाना हो गये थे। जिससे हरियाणा के अधिकाधिक गांवों को कवर किया जा सके।

कृषि मंत्री का बयान

वहीं एक बार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून का फेवर करते हुए कहा है- “जो किसान कृषि क़ानूनों का विरोध करते हैं हम उनसे चर्चा करते हैं। किसान यूनियन जो आंदोलित है वो कृषि सुधार बिलों की भावनाओं को समझेंगे और किसानों के हितों का ध्यान देंगे, सकारात्मक रूप से हम चर्चा करके समाधान निकालेंगे।”

किसान आंदोलन आगे बढ़ चला है इस बीच, मौसम लगातार किसानों के लिए कठिनाई पैदा कर रहा है। इस बीच दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने मीडिया में जानकारी साझा की है कि-“अगले तीन-चार दिन तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी की सुबह को हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में कल से तापमान में गिरावट आ जाएगी और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।”

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles