Friday, June 2, 2023

बदला लेने पर उतरी सरकार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडेरा को दिया घर खाली करने का नोटिस

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाडेरा से सरकार ने लोधी इस्टेट वाला घर खाली करने के लिए कहा है। इसके लिए सरकार ने उन्हें एक महीने का समय दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन एफेयर्स की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि एक अगस्त तक यह घर किसी भी रूप में खाली हो जाना चाहिए।

नोटिस के विषय कॉलम में लिखा गया है कि प्रियंका गांधी वाडेरा की एसपीजी सुरक्षा वापस होने के बाद लोधी इस्टेट के हाउस संख्या 35 टाइप 6बी के आवंटन के रद्दीकरण के संबंध में।

priyanka notice

उसमें आगे कहा गया है कि गृहमंत्रालय द्वारा एसपीजी सुरक्षा वापस लेकर जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने के बाद लोधी इस्टेट स्थित हाउस नंबर 35 का आवंटन रद्द किया जाता है। क्योंकि जेड प्लस सुरक्षा के तहत अलग से न तो मकान देने का प्रावधान है और न ही बनाए रखने का। लिहाजा 01 जुलाई, 2020 को उसका आवंटन रद्द कर दिया गया है। नोटिस में आगे कहा गया है कि इस बीच कंसेशन के आधार पर एक महीने तक रहने की छूट दी जा रही है। और 1 अगस्त, 2020 तक मकान किसी भी हालत में खाली कर दिया जाना चाहिए। और ऐसा नहीं होने पर डैमेज चार्जेज और पैनल चार्जेज नियमों के मुताबिक वसूले जाएंगे।

यह पत्र इस्टेट के डिप्टी डायरेक्टर जीपी सरकार की ओर से भेजा गया है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

विपक्षी जोड़तोड़ बनाम लोकतंत्र के बड़े प्रश्न 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मौजूदा अमेरिका यात्रा की शुरुआत 31 मई को...