Saturday, April 20, 2024

बिहार में आयोजित हुई तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ ऐतिहासिक मानव श्रृंखला

पटना। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आज महागठबंधन के आह्वान पर आहूत मानव श्रृंखला में खेतिहर मजदूरों-गरीब किसानों-बटाईदार किसानों, महिलाओं, बुद्धिजीवियों ने अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज करायी। बिहार के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 12.30 बजे से लेकर 1 बजे तक मानव श्रृंखला आयोजित की गई।

पटना में 12 बजे से ही बुद्धा स्मृति पार्क से लाइन लगनी शुरू हो गई थी जो डाकबंगला होते हुए रेडियो स्टेशन की ओर बढ़ता गया। पूरा फ्रेजर रोड कृषि कानून विरोधी नारों की तख्तियों व लाल झंडे के सैलाब से जैसे उमड़ पड़ा था। महागठबंधन के दलों भाकपा-माले, राजद, सीपीआई, सीपीआईएम, कांग्रेस के अलावा मजदूर-किसान-छात्र-महिला संगठनों ने भी आज के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। वहीं, माले के विधायकों ने अपने-अपने इलाकों में मोर्चा संभाला।

बुद्धा स्मृति पार्क के पास आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, माले महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआईएम के अवधेश कुमार, सीपीआई के रामबाबू कुमार व कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं के साथ-साथ अखिल भारतीय किसान महासभा, ऐक्टू, खेग्रामस, आइसा, आरवाईए आदि संगठनों के भी कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल हुए।

मानव श्रृंखला के दौरान माले महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि किसान आंदोलन देश में नई ऊंचाई ग्रहण कर रहा है। 26 जनवरी को आयोजित किसानों की परेड में हुई छिटपुट घटना की आड़ में मोदी सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती थी। दिल्ली बॉर्डर व यूपी में कुचलने की साजिशें आरंभ भी हो गई थीं। लेकिन मोदी-योगी की तानाशाही के खिलाफ पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उठ खड़ा हुआ। आज बिहार में मानव श्रृंखला लगाई जा रही है। भाजपा के लोग दुष्प्रचारित कर रहे थे कि बिहार में किसान आंदोलन नहीं है। आज वे अपनी आंखों से देख लें कि पंजाब-हरियाणा-यूपी-बिहार यानि पूरा देश मोदी सरकार के खिलाफ उठ खड़ा हो रहा है। बिहार में एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और एपीएमसी एक्ट पुनर्बहाल करने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठ रही है।

आगे कहा कि कुछ लोगों की समझदारी थी कि बिहार में महागठबंधन केवल चुनाव भर का गठबंधन है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। महागठबंधन आंदेालन का गठबंधन बनता जा रहा है। हम सब एक साथ खड़े हैं। बिहार में महागठबंधन किसानों व संविधान के साथ खड़ा है। जब तक कानून वापस नहीं होंगे, हम आंदोलन जारी रखेंगे।

पटना में इकनम टैक्स गोलबंर और समनपुरा के इलाके में भी मानव श्रृंखला लगी। समनपुरा की श्रृंखला में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी दिखी। फुलवारी शरीफ में विधायक गोपाल रविदास तथा पालीगंज में संदीप सौरभ ने दसियों किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का नेतृत्व किया।

भोजपुर के पीरो, सहार, अगिआंव, आरा, जगदीशपुर आदि प्रखंड मुख्यालयों पर श्रृंखला लगाई गई। इन कार्यक्रमों में विधायक सुदामा प्रसाद, मनोज मंजिल, माले के युवा नेता राजू यादव आदि शामिल हुए। राज्यव्यापी आह्वान के तहत चंपारण में बेतिया स्टेशन चौक पर माले विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दसियों किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला आयोजित की गई। मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के साथ-साथ इंसाफ मंच के भी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। सकरा, कुढ़नी, मुरौल, औराई आदि स्थानों पर मानव श्रृंखला आयोजित हुई।

मधुबनी के जयनगर में महात्मा गांधी व बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके लंबी श्रृंखला लगी। बक्सर में एनएच 84 पर दो स्थानों ज्योति चौक व ब्रह्मपुर में आयोजित हुई। जहानाबाद में मानव श्रृंखला का नेतृत्व विधायक रामबली सिंह यादव ने किया। महबूब आलम ने बारसोई, अरूण सिंह ने काराकाट, अरवल में महानंद सिंह, सिवान में सत्यदेव राम आदि विधायकों ने आज की मानव श्रृंखला का नेतृत्व किया। सारण, गोपालगंज, भागलपुर, नवादा, पूर्णियां, गया, औरंगाबाद, कैमूर, समस्तीपुर आदि तमाम जिला मुख्यालयों पर लंबी कतारें दिखीं।

पटना में आज की मानव श्रृंखला का माले राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, अमर, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड प्रभारी राजाराम सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता केडी यादव, शिवसागर शर्मा, राजेन्द्र पटेल, ऐपवा की मीना तिवारी, शशि यादव, सरोज चैबे, ऐक्टू के आरएन ठाकुर, रणविजय कुमार, आरवाईए के सुधीर कुमार, विनय कुमार, आइसा के विकास यादव, दानिश, प्रियंका प्रियदर्शीनी, कार्तिक पासवान आदि नेताओं ने इसका नेतृत्व किया। मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व प्रवक्ता मनोज झा भी मौजूद रहे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।