Thursday, March 28, 2024

पाटलिपुत्र की जंग: दूसरे चरण में 54.05 प्रतिशत मतदान

पटना। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में आज राज्य के 17 जिलों के  94 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कार्य संपन्न हो गया। देर शाम निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य की राजधानी पटना सहित वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी समेत 17 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ। सुबह के समय मतदान की गति धीमी रही। दोपहर 1 बजे 32.82 प्रतिशत व दोपहर 3 बजे मतदान का प्रतिशत 44. 51 रहा। नक्सल प्रभावित जिले मुजफ्फरपुर के तीन विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया। जबकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 6:00 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी रही।

94 विधानसभा क्षेत्र में कुल 41362 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6:00 बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में यह मतदान का प्रतिशत 56.17 रहा था। चुनाव मैदान में 1463 प्रत्याशी है, जिनमें 1316 पुरुष व 146 महिला प्रत्याशी हैं। एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में उतरा है।

खगड़िया के विधानसभा क्षेत्र पर्वत में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार के वाहन पर पथराव फायरिंग की खबर है।

शाम 6  बजे तक जिलेवार मतदान का अनुमानित आंकड़ा

इन सीटों पर हुआ मतदान

राज्यों के 94 विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में मतदान हुआ। इन क्षेत्रों की कुल 94  सीटों में दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी ,

नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी व महराजगंज में मतदान का कार्य संपन्न हो गया।

(पटना से जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles