नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गयी है। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव सात चरणों में अप्रैल से लेकर मई और जून के बीच संपन्न होंगे। इसके साथ ही चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडीशा और सिक्किम विधानसभा के चुनाव भी इसी के साथ कराए जाएंगे।
फेज वन की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। जबकि अंतिम फेज सात 1 जून, 2024 को खत्म होगा।