Saturday, April 20, 2024

किसानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे विपक्षी दलों के नेता, राहुल गांधी ने कहा- सरकार को रद्द करने होंगे काले कानून

आज सभी विपक्षी दल’ काला कानून’ (कृषि कानून) के ख़िलाफ़ अपना समर्थन देने के लिए यहां (जंतर मंतर) एकत्र हुए हैं। सरकार को काले कृषि कानून रद्द करने होंगे, जिसके बाद ही आंदोलन खत्म होगा।

हम पेगासस पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी हर भारतीय के फोन में घुस गये हैं। मोदी ने हर भारतीय का फोन इंटरसेप्ट किया है। उपरोक्त बातें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पर किसान आंदोलन में कही है। गौरतलब है कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 विपक्षी दलों के साथ किसानों की जंतर-मंतर पर चल रही किसान संसद में पहुंचे थे।

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट की।

कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज करीब 13 विपक्षी दलों के नेता जंतर-मंतर पहुंचे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, डीएमके, आरजेडी समेत वाम दलों के नेता शामिल हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी, टीएमसी और बीएसपी इसमें शामिल नहीं थे।

जंतर-मंतर पर विपक्षी सांसद किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद सेव फार्मस, सेव इंडिया के नारे लगा रहे हैं। राहुल गांधी समेत जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों के नेता किसानों के हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं।  राहुल गांधी ने जासूसी कांड को लेकर पीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी के फोन में मोदी घुस गए हैं। 

इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय राउत, मनोज कुमार झा, डीएमके नेता समेत अन्य पार्टियों के नेता शामिल हैं। 

इससे पहले कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में किसान संसद में जाने का फैसला किया गया। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत, आरजेडी के मनोज कुमार झा और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी नेता जंतर-मंतर की ओर मार्च करने के लिए संसद के गेट नंबर 1 पर एकत्र हुए। इसके बाद से गुरुद्वारा रकाबगंज से सांसद बस में सवार होकर जंतर-मंतर के लिए रवाना हुए। जंतर-मंतर जाने के लिए बसों में बैठे विपक्षी दलों के नेताओं ने कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। सांसदों ने बस के अंदर कृषि कानूनों और पेगासस को लेकर “काला कानून बंद करो, पेगासस पे जांच करो” के नारे लगाए। जंतर मंतर पहुंचे विपक्षी नेताओं को किसान नेताओं ने विजिटर गैलरी में बैठाने की पेशकश की। स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि संसद की तर्ज पर किसान संसद में बाहर से आने वाले लोगों के लिए यहां विजिटर गैलरी की व्यवस्था की गई है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष दलों के इस कदम का स्वागत किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने अपने मंच पर किसी नेता को जगह नहीं दी है। आज जंतर-मंतर पहुंचे सभी नेता दर्शक दीर्घा में बैठे। 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।