इंडिया ब्लॉक ने पीएम मोदी के आत्मविश्वास को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया है: राहुल गांधी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। कल जम्मू-कश्मीर में हुई अपनी चुनावी सभाओं में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने पीएम मोदी के आत्मविश्वास को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया है। और आलम यह है कि सरकार को अब वह सब कुछ करना पड़ रहा है जो विपक्ष चाहता है।

जम्मू के दो क्षेत्रों संगलदान और दक्षिण कश्मीर के दूरू में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी पर हमले की कोई कसर नहीं छोड़ी। सभा में राहुल गांधी के भाषण पर जमकर तालियां बजीं।

संगलदान में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम लोगों ने मनोवैज्ञानिक तौर पर मोदी को समाप्त कर दिया है। मैं आप को बताता हूं कि मैं संसद में बिल्कुल उनके सामने बैठता हूं। वह अपना पूरा आत्मविश्वास खो दिए हैं। इंडिया गठबंधन खड़ा हुआ, मिल कर लड़ा और भारत के प्रधानमंत्री का पूरा आत्मविश्वास बिल्कुल हवा हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि एक चीज समझिए, नरेंद्र मोदी अब भारत के लोगों से डरने लगे हैं। बहुत कम समय बचा है, जब हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सरकार से हटा देंगे।

कांग्रेस नेता ने याद करते हुए कहा कि किस तरह से मोदी जी भगवान से सीधा रिश्ता होने की बात कहकर खुद को अपराजेय समझते थे।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई शख्स मेरे पास आता है जैसे कर्रा साहब (जम्मू-कश्मीर के पीसीसी चीफ तारिक हमीद कर्रा) या फिर वकार (एक दूसरे कांग्रेस नेता) हमारे पास आकर कहते हैं कि मैं सीधा भगवान से बात करता हूं। हम उन्हें कहेंगे कि इस बात को कभी गलती से भी सार्वजनिक रूप से नहीं कहिएगा। लेकिन देश का प्रधानमंत्री बाहर जा सकता है और यह कह सकता है कि मैं नॉन बायोलाजिकल हूं और बाकी भारत के लोग बायोलाजिकल हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को ईश्वर ने एक सीधा संदेश दिया कि आप सोचिए कि आप ईश्वर से बात कर रहे हैं, लेकिन ईश्वर आम लोगों से बात करता है, इसलिए किसी चीज को लागू करने से पहले उनको सुनिए।

राहुल गांधी ने उदाहरण देकर बताया कि कैसे मोदी सत्ता से अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पहले मोदी ने कहा कि जाति आधारित कोई जनगणना नहीं होगी लेकिन हम लोग जोर देते रहे। आरएसएस अब कह रहा है कि यह सही है। उसके बाद उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री के जरिये वो आउटसाइडर को सरकार में ले आएंगे। हमने कहा कि यह नहीं होने देंगे। मामला संसद में उठाया गया और दबाव पड़ा और फिर बीजेपी ने कहा कि किसी भी तरह की लैटरल एंट्री नहीं होगी।”

दुरू रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की 56 इंची छाती जिसे वह फुलाते रहते थे, अब गायब हो गयी है।

उन्होंने कहा कि आप उन्हें दूर से देखते हैं लेकिन मैं संसद में बैठता हूं और उसे सीधे देख सकता हूं। नरेंद्र मोदी की 56 इंची छाती अब नहीं है। वह अब जा चुकी है। उनका आत्मविश्वास गायब हो गया है। आज जो भी विपक्ष चाहता है सरकार को वह करना पड़ता है।

राहुल ने दावा किया कि सरकार मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कारपोरेट मित्र अंबानी और अडानी द्वारा चलायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमें कहा गया कि मोदी के कारपोरेट मित्रों अडानी और अंबानी का नाम न लें। अब हम ए1 ए2 को उनके नाम के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह सरकार हम दो, हमारे दो की तरह है- मोदी और शाह और अंबानी और अडानी- ये चार हैं जो सरकार चला रहे हैं।

कांग्रेस नेता जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को फिर से बहाल करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि इन दो करोड़पतियों के लाभ के लिए इसे छीन लिया गया था।

राहुल गांधी ने कहा कि वहां बहुत सारे उदाहरण हैं जब केंद्र शासित प्रदेश राज्य बने हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर अकेला उदाहरण है जहां एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठजोड़ के बाद उनको जम्मू-कश्मीर का चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।

इसमें से एक रैली को एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार स्थानीय लोगों के अधिकार छीन रही है।

आप को बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव कराने के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगा।    

(ज्यादातर इनपुट दि टेलीग्राफ से लिए गए हैं।)

please wait...

You May Also Like

More From Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments