Tuesday, March 21, 2023

देश की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला थी नोटबंदी: राहुल गांधी

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

(पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो श्रृंखला की दूसरी कड़ी नोटबंदी पर जारी की है। इसमें नोटबंदी कैसे जनता के खिलाफ गहरी साजिश का नतीजा थी यह बताया गया है। इसके साथ ही इसने किसानों, मजदूरों और गैर संगठित क्षेत्र को कैसे नुकसान पहुंचाया उसका विस्तार से विवरण है। पेश है उनका पूरा संबोधन-संपादक)

नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण था।

नोटबंदी हिंदुस्तान के असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था।

8 नवंबर 8:00 बजे 2016, प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी का निर्णय लिया।

₹500 ₹1000 का नोट रद्दी कर दिया,

पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने जाकर खड़ा हुआ,

आपने अपना पैसा अपनी आमदनी बैंक के अंदर डाली।

पहला सवाल- काला धन मिटा? नहीं।

दूसरा सवाल- हिंदुस्तान की गरीब जनता को नोटबंदी से क्या फायदा मिला?

जवाब- कुछ नहीं।

तो फायदा किसको मिला?

फायदा हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों को मिला। कैसे?

आपका जो पैसा था आपके जेब में से आपके घरों में से निकाल कर उसका प्रयोग सरकार ने इन लोगों का कर्जा माफ करने के लिए किया।

मगर वह सिर्फ एक लक्ष्य था

दूसरा लक्ष्य भी था छुपा हुआ- जमीन साफ करने का,

जो हमारा इनफॉर्मल सेक्टर है असंगठित अर्थव्यवस्था का सेक्टर है वो कैश पर चलता है

छोटा दुकानदार हो, किसान हो, मजदूर हो वो कैश से काम करता है।

नोटबंदी का दूसरा लक्ष्य जो जमीन साफ करने का लक्ष्य असंगठित अर्थव्यवस्था के सिस्टम से नगद कैश को निकालने का। प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा कि वह कैशलेस इंडिया चाहते हैं। कैशलेस हिंदुस्तान चाहते हैं।

अगर कैशलेस हिंदुस्तान होगा तो असंगठित अर्थव्यवस्था तो खत्म हो जाएगी।

नुकसान किसको हुआ?

किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस वालों को

जो कैश का प्रयोग करते हैं, जो बिना कैश जी ही नहीं सकते।

नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण था।

नोटबंदी हिंदुस्तान के असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था और हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा

और पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

EXCLUSIVE: NIA समेत एजेंसियों की 28 टीमें, पुलिस का पूरा अमला और 200 गिरफ्तारियां, फिर भी अमृतपाल शिकंजे से बाहर

पंजाब के चप्पे-चप्पे में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती है। जगह-जगह छापेमारी हो रही है और तलाशी अभियान...

सम्बंधित ख़बरें