Tuesday, March 19, 2024

कश्मीरी जनता के पक्ष में प्रदर्शन से पहले लखनऊ में रिहाई मंच के कई नेता हाउस अरेस्ट

नई दिल्ली/लखनऊ। कश्मीर की जनता के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब के आवास पर उनके समेत रिहाई मंच दूसरे नेताओं को किया नजरबंद कर दिया है।

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने बताया कि आज सुबह से ही खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारी फोन पर शाम को होने वाले प्रोग्राम के विषय में जानकारी लेते रहे थे। शाम 4 बजे के करीब एसपीईस्ट का फोन आया और उन्होंने कार्यक्रम न करने की बात कही। उनकी बात न मानने पर उन्होंने संगठन के सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, वीरेंद्र गुप्ता, सचेन्द्र यादव शामिल हैं।

रिहाई मंच के नेताओं ने बताया कि मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय और एनएपीएम की नेता अरुंधति धुरू के भी घर पर पुलिस पहुंच गयी है। इससे पहले भी इन दोनों को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया था। हालांकि उस दिन इनके संगठनों ने प्रशासन के निवेदन पर अपना प्रदर्शन स्थगति कर दिया था।

संदीप पांडेय के घर पुलिस।

उन्होंने उसी दिन प्रदर्शन के लिए आज की तारीख घोषित की थी। लेकिन प्रशासन ने आज भी इन लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने दिया। और उन्हें वहीं रोक दिया है। इस तरह से एक तरफ शोएब मोहम्मद के घर और दूसरी तरफ संदीप पांडेय के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। और इनमें से किसी को भी अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं है।

एक तरह से कश्मीर पर जो बात करेगा या फिर कहीं भी खड़ा होकर उसको समर्थन देने की कोशिश करेगा उसको कश्मीर के हालात का अनुभव करा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि कश्मीर लॉकडाउन को आज 12 दिन हो गए। लेकिन अभी भी सरकार की ओर नागरिकों को कोई छूट नहीं दी गयी। हालांकि कल शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस जरूर मनाया गया लेकिन सब कुछ सरकारी आयोजन था। उसमें जनता न तो कोई भागीदारी दिखी और न ही कोई उत्साह।

इस बीच, आज सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा है कि वह चरण बद्ध तरीके से लाकडाउन में ढील देगी। और सबसे पहले सरकारी दफ्तरों को खोला जाएगा। उसके बाद स्कूलों कालेजों का नंबर आएगा। और घाटी के अलग-अलग क्षेत्रों को अलग-अलग चरण में ढील देने की योजना है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles