नई दिल्ली। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक हो गयी है। उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर एम्स के आईसीयू में रखा गया है। 72 वर्षीय येचुरी को श्वसन तंत्र में गंभीर संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।
दि टेलीग्राफ के मुताबिक डॉक्टरों की एक बहु प्रतीक्षित टीम उनकी निगरानी कर रही है। पार्टी ने भी एक बयान जारी कर स्थिति को नाजुक बताया है।
येचुरी को फेफड़े में इंफेक्शन के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।