तन्मय के तीर

Estimated read time 0 min read

सोशल मीडिया पर अपनी घेरेबंदी से परेशान सरकार ने अब उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में सूचना प्रसारण मंत्रालय और आईटी मिनिस्ट्री की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गयी है। वैसे तो कहने के लिए यह झूठ, घृणा और नफरत फैलाने वाली पोस्टों को रोकने के लिए किया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि इसके बहाने सरकार के खिलाफ लिखने वाले पोर्टलों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्मों पर सक्रिय लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। यह बात दिन के उजाले की तरह साफ है कि अभी तक सोशल मीडिया पर हर तरह के झूठ, घृणा और नफरत भरी पोस्टों के स्रोत और उसके वाहक सत्तारूढ़ पार्टी और उसके समर्थक ही हुआ करते थे। तब सरकार को न तो उन पर रोक लगाने की याद आयी और न ही उसकी तरफ से ऐसी कोई कोशिश की गयी। लेकिन अब जबकि सोशल मीडिया सरकार और उसके पूरे तंत्र पर हावी होने लगा है और संतुलन सरकार विरोधी हाथों में चला गया है। तब वह परेशान हो उठी है। सरकार का नया फरमान इसी का नतीजा है। इसी मसले पर पेश है कार्टूनिस्ट तन्मय त्यागाी का नया कार्टून।

 

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author