Saturday, April 20, 2024

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ भीषण सड़क ‘हादसा’; दो की मौत, पीड़िता की हालत गंभीर

नई दिल्ली। यूपी की उन्नाव गैंग रेप पीड़िता भीषण दुर्घटना की शिकार हो गयी है। यह हादसा तब हुआ जब उसकी एसयूवी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में उसकी मां समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। दूसरी मरने वाली सदस्य उसकी चाची हैं। जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। पहले उन्हें रायबरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में लखनऊ के ट्रौमा सेंटर भेज दिया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये दुर्घटना उस समय हुई जब पीड़िता समेत सभी लोग जेल में बंद चाचा से मिलने के लिए उन्नाव से रायबरेली जा रहे थे। घटना गुरुबख्शगंज के अटौरी चौकी के पास हुई है।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया मालिक फतेहपुर का है। घटना हादसा है या फिर साजिश इसकी जांच के लिए लखनऊ से फोरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि पीड़िता को मिले सुरक्षा गार्ड उसके साथ नहीं थे। बताया गया कि सुरक्षाकर्मी दो दिनों से नदारद हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कार में जगह न होने से पीड़िता को मिला गनर साथ नहीं गया।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1155478101243117569

बताया तो यहां तक जा रहा है कि जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी है उस ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कुछ महीनों पहले उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के साथ बलात्कार का आरोप लगा था। उसके बाद सेंगर समेत उसके आदमियों ने पीड़िता के पिता की जमकर पिटाई की थी। बाद में पुलिस ने भी उसके पिता को लॉक अप में प्रताड़ित किया था। जिसके चलते बाद में पीड़िता के पिता की मौत हो गयी।

जनचौक से जुड़े

1 COMMENT

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।