Thursday, March 28, 2024

चंदौली से ग्रांउड रिपोर्ट: ‘मैं दलित हूं, इसलिए बेटी से गैंगरेप कर वीडियो वायरल किया गया’

चंदौली। उत्तर प्रदेश के पिछड़े जनपद में चिन्हित चंदौली में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा एक छात्रा से कक्षा में अश्लील हरकत का मामला थमा नहीं था कि चकिया कोतवाली क्षेत्र में 12वीं की 19 वर्षीय दलित छात्रा को रास्ते से उठाकर अगड़ी जाति के युवकों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना डाला, और जातिसूचक गाली व जान से मारने की धमकी देकर परिजनों या किसी से बताने से मना कर किया।

इस बीच बनाये गए अश्लील वीडियो को वायरल की धमकी देकर बलात्कार किया। आरोपियों द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के दबाव से तंग आकर पीड़िता ने मना कर दिया तो आरोपियों ने वीडियो फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पीड़िता व परिजन सन्न रह गए। वहीं, शुरुआत में इंचार्ज की लापरवाही से पुलिस के इकबाल पर कई सवाल खड़े होने लगे।

हुआ यूं कि बलात्कार पीड़िता के बगैर तहरीर दिए ही इलिया थाना के सैदूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ल ने मुख्य आरोपित को पकड़ कर चकिया कोतवाली ले जाने के बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया था। पीड़िता के पिता ने बताया कि “इंचार्ज शुक्ला मेरे मामले में 5 लाख से लेकर 8 लाख की लेनदेन की सेटिंग कर रहा था, ताकि मामले को मैनेज किया जा सके। रुपए का नाम सुनकर मेरा खून खौलने लगा।” बहरहाल, मामला सैदूपुर पुलिस चौकी के प्रभारी के संज्ञान में पहले से था। लेकिन वह मामले में कार्रवाई करने के बजाय डीलिंग करने लगा था। हालांकि, जिले में पुलिस की किरकिरी होने पर रेप के मामले में पूरी तरह शिथिलता बरतने के आरोप में इंचार्ज शुक्ला को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है।

एफआईआर की कॉपी

राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की रिपोर्ट में देश के सभी राज्यों में कुल अपराधों में उत्तर प्रदेश का स्थान भले ही 23वां हो, लेकिन यूपी के सिर्फ चंदौली जनपद में छात्राओं, महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़, बलात्कार और षड्यंत्र के तहत हत्या जैसे जघन्य अपराधों में कमी आती दिख नहीं रही है।

जिले में अगड़ी जातियों द्वारा दलितों और पिछड़े समाज की युवतियों से दुराचार के मामले आम हैं। चकिया विकासखंड में दबंग ने डॉली मौर्या प्रकरण, जिसमें पहले बलात्कार और फिर जहर देकर उसकी हत्या के आरोप लगे थे। यह वाकया अब भी सभी के जेहन में ताजा है। इसमें चकिया ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह व अन्य आरोपी हैं।

एनसीआरबी

एनसीआरबी के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपी में महिलाओं के विरुद्ध वर्ष 2017 में 59853 तथा वर्ष 2020 में 49385 अपराध दर्ज हुए। वर्ष 2021 में इनकी संख्या 56083 रही। महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराधों का क्राइम रेट 50.5 रहा। नतीजन महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश का 16वां स्थान है।

“जनचौक” की टीम शुक्रवार को चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र स्थित पीड़िता के गांव पहुंची। गांव से पहले रास्ते में पीड़िता के गांव के एक युवक ने बताया कि, जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ है। वह मेरे यानि दलित समाज की लड़की है। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे इलाके में अन्य किसी के बहन-बेटी के साथ गैंगरेप और फिर वीडियो वायरल जैसी घटना न हो। इसके लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर ऊंची जाति के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।”

पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर

“स्थानीय दलित समाज के नेता अपने स्वार्थ के लिए बंटे हुए हैं। इनको पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए। क्षेत्र के लोगों में बहुत गुस्सा है। पुलिस भी लापरवाह है। यह जंगल से घिरा इलाका है। पुलिस को कम से कम सुबह-शाम स्कूल आने-जाने खासकर लड़कियों के आने-जाने के समय गश्त करनी चाहिए, लेकिन पशु और शराब की तस्करी से उसे फुर्सत ही नहीं है।” यह बात कहते हुए 25-26 साल के युवक मनोज की आंखें गुस्से से लाल हो गईं। उसने अगले चौराहे तक पैदल आकर पीड़िता के गांव का पता बताया।

पीड़िता के घर पसरा है मरघटी सन्नाटा

पीड़िता के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। उसके घर में पांच-छह परिजन मौजूद थे, लेकिन कोई किसी से बोल-बतिया नहीं रहा था। सब के सब कुर्सी पर शांत भाव से बैठे थे और उनके चेहरे पर कभी न ख़त्म होने वाली उदासी पसरी हुई थी। वक्त जैसे ठहर सा गया है। एक-एक पल बिताना जैसे महीनों गुजारने के समान प्रतीत हो रहा था।

पीड़िता के पिता ने बताया कि “लड़की और उसकी मां को थाने से मेडिकल के लिए बुलाया गया है। उसे आने में आधे घंटे का समय लगेगा।” उन्होंने बताया कि “मेरी तीन लड़कियां और दो जुड़वा बच्चे हैं। दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। इसकी भी शादी सीआरपीएफ के जवान से तय थी। तब तक यह सब हो गया। उन्होंने सिर पर हाथ रखते हुए बताया कि “मुझे मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर मेरी बेटी का वायरल अश्लील वीडियो दिखया, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। घर आये तो पत्नी और बच्चों का रोना थम ही नहीं रहा था। हमारा परिवार एक ऐसे शोक और पीड़ा से गुजर रहा है, जिसके जिम्मेदार समाज में छिपे भेड़िये हैं।”

पड़ोस के गांव में लूटी गई अस्मत

यह दुःखद घटना कहां और कब घटित हुई? का जवाब देने से पहले पीड़िता के पिता के आंखों से कई आंसू की बूंदे सीमेंट की फर्श पर गिर पड़े। वे कहते हैं कि “आस पास और पड़ोस एक तरह से परिवार ही होता है। सबकी बहन-बेटियां, गांव की बहन-बेटियां या अपनी ही बहन-बेटी मानते हैं। दिसंबर 2022 के महीने में स्कूल के रास्ते से बाइक पर मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दो युवकों ने उठाया। फिर पड़ोस के गांव में वंश नारायण दुबे के घर ले गए।

दोनों युवकों ने वंश नारायण दुबे के साथ मिलकर छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। यही बात चंदौली पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में भी लिखी गई है। यदि मैं दलित जाति का नहीं होता तो मेरी बेटी के साथ इस तरह का जघन्य अपराध गैंगरेप और फिर वीडियो वायरल नहीं किया गया होता। अब तक की कार्रवाई में जिसके घर में गैंगरेप किया गया, हालांकि उसने भी रेप किया था, सिर्फ वही वंशनारायण दुबे गिरफ्तार हो सका है। अन्य दो आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।”

टूट गई शादी, बिखर गए अरमान

पीड़िता की शादी उसके पिता ने काफी मशक्कत के बाद सीआरपीएफ के जवान से तय की थी। कुछ ही दिनों में बारहवीं बोर्ड के एग्जाम समाप्त होने वाले थे। इस को ध्यान में रखकर दोनों परिवारों द्वारा सगाई-शादी आदि की तिथि का निर्धारण किया जाना था। इसी बीच यह घटना हो गई।

शादी की तैयारी को याद करते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि “एक लड़की की शादी पढ़े-लिखे परिवार में किया है। इनकी भी काफी प्रयासों के बाद तय हुआ था। लड़का फ़ौज में है। बिटिया की जिंदगी अच्छे से गुजरती। लेकिन, तब तक बेटी की इज्जत ही लूट लिए सब। इससे भी मन नहीं भरा तो वीडियो वायरल कर दिए। हम लोग घर से बाहर निकलते हैं तो आस पास और पड़ोस के लोग ऐसे देखते हैं, जैसे हम लोग कोई चोरी किये हैं। बताइये भैया हम लोगों का क्या दोष ? हम लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। जो होना था, हो गया।” पीड़िता से बात करने का प्रयास किया तो वह सदमे में कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी।

रसूख के आगे न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित

पत्रकार राजीव सिंह ने बताया कि “चंदौली कृषि प्रधान जनपद है। यहां पिछड़ी और दलित जातियों की संख्या कमोबेश हर गांव में बहुतायत है। चकिया, नौगढ़, शहाबगंज आदि विकासखंड में पिछड़ापन, गरीबी और अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता की का फायदा स्थानीय अपराधिक प्रवृत्ति, दबंग और कुत्सित मानसिकता के अगड़ी व जातियों के लोग उठाते हैं। इसी का नतीजा है कि अकोढ़वा कांड में बलात्कार फिर हत्या, मनराजपुर कांड में युवती से कथित बलात्कार के बाद हत्या और अब चकिया क्षेत्र में छात्रा से गैंगरेप फिर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाना।

कई बलात्कार के मामलों से यह साबित होता है कि अपराधियों में पुलिस या कानून का डर असरकारी नहीं रह गया है। किसी भी अपराधी को कायदे से उसके अपराध के सापेक्ष सजा नहीं दिए जाने से दबंग रसूख के दम पर कानून से खिलवाड़ करते आ रहे हैं। कायदे से पुलिस को गरीब, दलित और किसान समाज के साथ किसी प्रकार की अपराधों को लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ाई से निबटने की जरूरत है, ताकि अपराधिक मानसिकता के लोग सबक लें।”

स्कूल जाने का रास्ता

समाजवादी पार्टी चंदौली की महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि “यह सरकार और चंदौली पुलिस की विफलता है। घटना के इतने दिन बीत गए पुलिस सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। सामूहिक बलात्कार के अन्य दो आरोपी अब भी खुली हवा में कैसे सांस ले रहे हैं? इनके घरों को बुलडोजर से कब गिराया जाएगा? क्या बुलडोजर गरीबों और पसमान्दा समाज को डराने के लिए चलाया जा रहा है? सरकार यदि सही मायने में न्याय की पक्षधर है, तो जल्द से जल्द आरोपियों को सींखचों के पीछे धकेला जाए।

पुलिस यदि जघन्य अपराध करने वालों को नहीं पकड़ पा रही है तो बुलडोजर से आरोपियों के घर क्यों नहीं ढहाती है? क्या पुलिस मामले की लीपापोती में नहीं जुटी है? जनपद में महिलाओं और छात्राओं की सेफ्टी के मिशन शक्ति के नाम पर प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करती है। सरे राह बाइक सवार स्कूल जा रही छात्रा को उठा ले जाते हैं, और गैंगरेप कर वीडियो वायरल करते हैं। कहां रहती हैं पुलिस? चकिया का अधिकतर इलाका जंगलों से घिरा है। ऐसे में छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी बनती है?”

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

चकिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने “जनचौक” को बताया कि “युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिसमें युवती द्वारा क्षेत्र के ही व्यक्ति पर दिसम्बर महीने में दुष्कर्म करने कि बात कही थी। युवती का मेडिकल करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, दबिश जारी है। जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

(चंदौली से पवन कुमार मौर्य की ग्राउंड रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles