Friday, March 29, 2024

ग्राहक की मांग पर मुस्लिम की जगह हिंदू इंजीनियर भेजने पर एयरटेल की हुई जमकर लानत-मलामत

जनचौक ब्यूरो

नई दिल्ली। नफरत और घृणा की जड़ें बेहद गहरी होती जा रही हैं। दुखद बात ये है कि उसने समाज को ही नहीं बल्कि अब बाजार को भी अपने चंगुल में ले लिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो सांप्रदायिकता का जहर अब कारपोरेट की नसों में भी बहने लग गया है। मोबाइल कंपनी एयरटेल के साथ पेश आया एक वाकया इसी बात की पुष्टि करता है। दरअसल पूजा नाम की एक कस्टमर ने डीटीएच को इंस्टाल करने के लिए एयरटेल में शिकायत की थी। शिकायत दूर करने के लिए एयरटेल ने एक मुस्लिम इंजीनियर को काम पर लगाया। इस पर पूजा ने न केवल एतराज जाहिर किया बल्कि मुस्लिम धर्म और कुरान के बारे में भी सार्वजनिक रूप से अपने ट्विटर पर अनाप-शनाप टिप्पणियां कर दी। उसके बाद एयरटेल ने पूजा की मांग पर एतराज जाहिर करने की जगह उनसे माफी मांगी और उनके कहे मुताबिक अपने कर्मचारी को बदल दिया। लेकिन जब कंपनी के इस पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ देश भर में सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ तो कंपनी पीछे हट गयी और उसने अफसोस जाहिर करते हुए न केवल माफी मांगी बल्कि सार्वजनिक रूप से सफाई भी पेश की।

दरअसल पूजा ने अपने एयरटेल डीटीएच को इंस्टाल करने के लिए कंपनी में शिकायत की थी। शिकायत को दूर करने के लिए इंजीनियर के उनके घर पहुंचने पर उन्होंने कंपनी में अपने साथ दुर्व्यवहार की शिकायत कर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि “एयरटेल की डीटीएच कस्टमर सेवा बेहद खराब है। मैंने डीटीएच के फिर से इंस्टालेशन के लिए कहा था। लेकिन एसाइन किए गए सर्विस इंजीनियर ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। उसके शब्द थे ‘तुम फोन रखो, दोबारा काल मत करना’ उसका नंबर है….। ये यही तरीका है जिससे एयरटेल अपने ग्राहकों को लूट रही है।”

उसके बाद एयरटेल कंपनी के आधिकारिक ट्वीट से शोएब नाम के शख्स द्वारा पूजा को जवाब दिया गया कि “हाय, मैं निश्चित तौर पर आपकी प्रतिक्रिया का सम्मान करता हूं। हम उसकी गहराई से जांच करेंगे और बहुत जल्द उससे संबंधित जानकारी हासिल कर आपसे संपर्क किया जाएगा। शुक्रिया, शोएब”

पूरी बातचीत।

उसके बाद पूजा ने जो जवाब दिया वो किसी भी रूप में ग्राहक की नैतिकता और उसके मानदंडों पर कहीं से भी खरा नहीं उतरता था। उन्होंने कहा कि “प्रिय शोएब, जैसाकि आप एक मुस्लिम हैं और आपके काम करने की नैतिकता में मेरा कोई विश्वास नहीं है। क्योंकि कस्टमर सेवा के लिए कुरान में अलग-अलग तरीके हो सकते हैं। इसलिए शिकायत के लिए मैं एक हिंदू प्रतिनिधि को नियुक्त करने का निवेदन करती हूं।”

उसके बाद तो कंपनी का व्यवहार उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला था। उसने न केवल पूजा की बात मानकर शोएब की जगह एक हिंदू इंजीनियर को ड्यूटी पर लगा दिया। बल्कि अपनी गलती के लिए उसने माफी भी मांगी। कंपनी के आधिकारिक ट्वीट से गगनजोत द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि “हाय, पूजा! जैसी कि बताचीत हुई थी। कृपया मुझे बताइये आपके साथ बातचीत के लिए क्या समय बेहतर होगा। उससे आगे कृपया एक वैकल्पिक नंबर साझा करिए जिससे मैं उसके जरिये आपका आगे सहयोग कर सकूं। शुक्रिया, गगनजोत।”

कंपनी के इस रुख के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में उसकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई। और बहुत सारे लोगों ने एयरटेल की लानत-मलानत शुरू कर दी। बहुत सारे लोगों ने कंपनी का मोबाइल कनेक्शन छोड़ने तक की धमकी दे डाली।

पत्रकार रोहिणी सिंह ने कहा कि वोडाफोन में शिफ्ट करने का समय आ गया है। मैं अपना पैसा एक ऐसी कंपनी को नहीं देना चाहती जो कट्टरता को बढ़ावा दे। शर्म करो एयरटेल। आगे उन्होंने कहा कि “एयरटेल ये बहुत अच्छा नहीं है। शोएब और गगनजोत दोनों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किए जाने की जरूरत है। और उसे पूजा को बताया जाना चाहिए। उसकी कट्टरता को कत्तई बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ओमर अब्दुल्ला ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की।

राजनीतिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने भी एयरटेल के इस रुख पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि “एयरटेल हम भी तुम्हारे ग्राहक हैं और सार्वजनिक तौर पर तुम्हारे स्टैंड के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। अपने कर्मचारी शोएब का बचाव करो जिसे धर्म (गैरसंवैधानिक) के नाम पर उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। कट्टर ग्राहक को बताओ कि तुम शोएब के साथ खड़ी हो।

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने कहा कि “प्रिय पूजा, जिस झंडे की फोटो आपने अपनी डीपी पर लगा रखी है- आप उसका अपमान कर रही हैं। अगर किसी भयानक कथन राष्ट्रविरोध का किसी के लिए कोई मतलब है ये संविधान का अपमान करने के चलते सबसे पहले आप पर लागू होता है।

पत्रकार और अल्टन्यूज के माडरेटर प्रतीक सिन्हा ने भी धर्म के आधार पर एयरटेल द्वारा अपने कर्मचारी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार की जमकर मजम्मत की। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अपने कर्मचारी के साथ खड़ा होने की जगह तुमने एक कट्टरपंथी ग्राहक का तत्परता से जवाब दिया?

सोशल मीडिया पर इन दबावों के बाद एयरटेल को अपने न केवल नुकसान का एहसास हुआ बल्कि सेवा संबंधी नैतिकताओं की भी उसे याद आ गयी। उसने पांच घंटे बाद एक ट्वीट जारी कर मामले को सांप्रदायिक नजरिये से देखे जाने का खंडन किया। उसने पूजा को संबोधित ट्वीट के जरिये कहा कि “ प्रिय पूजा, हम निश्चित तौर पर ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों के बीच धर्म और जाति के आधार पर अंतर नहीं करते हैं। और हम आपसे भी उसी तरह से देखने की अपील करते हैं। शोएब और गगनजोत दोनों हमारी ग्राहकों की समस्या निपटाने वाली टीम के सदस्य हैं।

इस आलोचना के बाद पूजा बजाय माफी मांगने या फिर शर्मिंदा होने के उन्होंने अपने खिलाफ कुछ ट्रोलों की अभद्र टिप्पणियों को मुद्दा बनाकर कहा कि इन बातों ने साबित कर दिया है कि वो अपनी जगह पर ठीक थीं।

पूजा की प्रोफाइल ही उनके बारे में सब कुछ बताने के लिए काफी है। मैनेजमेंट प्रोफेशनल पेशे के साथ ही उसमें गर्वीली हिंदू, नेशन फर्स्ट और सेना के लिए प्रेम लिखा गया है। जो किसी भी दक्षिणपंथी सोच रखने वाले किसी शख्स की पहली पहचानों में शुमार हैं। उनके ट्वीट भी हिंदू-मुस्लिम डिस्कोर्स वाले हैं। और ज्यादातर इसी तरह के वैमनस्य, घृणा और नफरत से प्रेरित हैं। हालांकि इस दबाव का ये असर हुआ कि उन्होंने हिंदू इंजीनियर भेजे जाने के लिए एयरटेल को संबोधित अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

“काश! यह बेटियाँ बिगड़ जाएँ…इतना बिगड़ें के यह बिफर जाएँ”

दुआ काश! यह बेटियाँ बिगड़ जाएँ इतना बिगड़ें के यह बिफर जाएँ   उनपे बिफरें जो तीर-ओ-तीश लिए राह में बुन रहे...

Related Articles

“काश! यह बेटियाँ बिगड़ जाएँ…इतना बिगड़ें के यह बिफर जाएँ”

दुआ काश! यह बेटियाँ बिगड़ जाएँ इतना बिगड़ें के यह बिफर जाएँ   उनपे बिफरें जो तीर-ओ-तीश लिए राह में बुन रहे...