लखनऊ: महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

Estimated read time 1 min read

लखनऊ। दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय के लिए संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में 10 मई को लखनऊ में इंसाफ मंच और ऐपवा ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च सरोजिनी नगर क्षेत्र के दारोगाखेड़ा कालोनी में स्थित चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति से कानपुर रोड तक निकाला गया।

कैंडल मार्च के प्रारम्भ में 10 मई 1857- देश की आज़ादी की पहली जंग- को याद करते हुए मंगल पांडेय, बहादुर शाह जफर, बेगम हजरत महल, ऊदादेवी, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई समेत 1857 के लाखों वीर शहीदों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ऐपवा नेता मीना सिंह ने कहा कि आज़ादी के जिन मूल्यों के लिए देश के लाखों लोगों ने शहादत दी आज उस पर लगातार हमले हो रहे हैं। देश की गंगा जमुनी तहजीब आज खतरे में है। यही नहीं 1857 की राष्ट्रीय क्रांति के लाखों वीर शहीदों के सपनों को आज रौंदा जा रहा है और उनकी क़ब्र पर चौतरफा तबाही का एक नया भारत (New India) बनाया जा रहा है।

महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च

महिला नेता ने कहा कि ये कहना गलत न होगा कि बलात्कार की नई संस्कृति बनाई जा रही है। इसे हम कठुआ, उन्नाव, हाथरस, बिलकिस बानो, चिन्मयानंद प्रकरण समेत अनेकों घटनाओं में देख सकते हैं।

इंसाफ मंच के अध्यक्ष आरबी सिंह ने कहा कि देश के लिए पदक लाने वाली, भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाली बेटियां लगभग 15 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं और चीख-चीखकर कह रही हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया है। वे मोदी सरकार से कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह को हटाने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज हुई है जिसमें पॉक्सो (POCSO) जैसी संगीन धारा भी शामिल है, इसके बावजूद भी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को दिल्ली पुलिस, जो गृहमंत्री के अधीन है, गिरफ्तार नहीं कर रही है। जब देश के लिए पदक लाने वाली बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तब इस देश के गरीबों-मजदूरों के घर की बेटियां क्या सुरक्षित होंगी?

महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में शामिल लोग नारे लगा रहे थे- यौन शोषण के आरोपी सांसद बृज भूषण सिंह को अविलंब गिरफ्तार करो, यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण सिंह को संरक्षण देना बंद करो, बृज भूषण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करो, बेटी बचाओ, देश बचाओ।

कार्यक्रम में सुरेश, राजेश अंबेडकर, प्रद्युम्न, रोज आलम, आरबी सिंह, एएन सिंह, एमयू सिद्दिकी, विनीत, ओमप्रकाश राज,  मीना राज, रेनू सिंह, अनीता, मीना गुप्ता के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

(विज्ञप्ति पर आधारित)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You May Also Like

More From Author