Thursday, March 28, 2024

कांग्रेस ने तेज की संगठन को रवां करने की मुहिम, प्रियंका ने प्रभारियों को 20 दिनों तक जिलों में रुकने का दिया निर्देश

कांग्रेस ने दो साल बाद यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए संगठन को मजबूत बनाने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारियों से बीस दिन का प्रवास करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी- (उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संगठन मंत्री) की बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में हुई बैठक को महासचिव प्रियंका गांधी ने इंटरनेट के माध्यम से लाइव संबोधित किया। उन्होंने पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में 20 दिन तक प्रवास करेंगे और इस दौरान वह संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे।आगामी 3 जनवरी से प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार वाले जिलों या क्षेत्र में रह कर संगठन के निर्माण में सहयोग करेंगे। प्रियंका गांधी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उन्हें पूरे मनोयोग से संगठन को समयबद्ध तरीके से मजबूत बनाना है। सभी पदाधिकरियों की पहली जिम्मेदारी संगठन का निर्माण करना है। इसके लिए उन्हें अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में रहकर काम करना होगा।

बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत अभी तक ब्लाकों का गठन पूर्ण हो चुका है और न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को और अधिक तेजी लाते हुए गठन का कार्य पूरा करना है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारियों को एक-एक जिले की कमान सौंपी गई है, जिन्हें उस जनपद में रहकर संगठन को तैयार करने और गतिशील बनाने के लिए जुटना है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यूपी के सचिव-सहप्रभारी जुबेर खान, धीरज गुर्जर, सचिन नाईक, बाजीराव खाड़े और रोहित चैधरी समेत सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें आगामी 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ को जिलों-जिलों में व्यापक पैमाने पर मनाए जाने और ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाले जाने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को अपने-अपने जिलों में करना है।

दूसरे सत्र की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला एवं शहर अध्यक्षगण मौजूद रहे। बैठक के आखिर में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। वरिष्ठतम नेता, कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles