प्रयागराज। 21 सितंबर एकता मंच से संबद्ध ऐक्टू के बैनर तले सफाई मजदूरों ने नगर निगम में धरना-प्रदर्शन कर एक सभा की और ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने वेतन को नियमित करने, ठेका प्रथा की समाप्ति, और काम कर रहे अस्थायी मजदूरों को स्थायी करने की मांग की है।
सभा को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर मिश्रा ने कहा कि “लाखों श्रमिक, मुख्य रूप से दलित और अधिकतर महिलाएं, देश भर में हर शहर, कस्बे और गांव में सफ़ाई कर्मचारी के रूप में सड़कों पर झाड़ू लगाने, नालियां साफ़ करने, घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करने आदि के लिए कार्यरत हैं। और अपनी जान की कीमत पर बाकी सभी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सबसे अवैज्ञानिक, अस्वच्छ और अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर हैं”।
उन्होंने आगे कहा कि “झाड़ू लगाने के लिए अपनी पीठ झुकाना, टूटी-फूटी गाड़ियों को धकेलना, बदबू से भरे वाहन चलाना, सफ़ाई कर्मियों को सभी प्रकार के सड़ते कूड़े, मानव/पशु अपशिष्ट और शवों को नंगे हाथों से संभालने के लिए मजबूर किया जाता है। यह सीधे तौर पर उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए लाखों श्रमिकों के जीवन और सम्मान पर हमला है”।
सभा को संबोधित करते हुए सफाई मजदूर एकता मंच के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि “यह बेहद शर्मनाक है कि आज़ादी के 77 साल बाद भी मैला ढोने की घृणित प्रथा आज भी जारी है। इससे न केवल श्रमिकों की जान चली जाती है, बल्कि उनकी गरिमा पर भी रोजाना हमला होता है। उनसे अछूतों की तरह व्यवहार किया जाता है”।
अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष प्रेम चंद ने कहा कि “समान काम का समान वेतन और सभी कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग पूरी करने के बजाए कर्मचारियों से उनको आवाज उठाने, हड़ताल करने से ही मना करने के लिए बांड (सहमति पत्र) भराया जा रहा है। जिसमें साफ-साफ धरना प्रदर्शन करने पर कार्रवाई कर दंडित करने की बात कही गई है। श्रमिक को हड़ताल के लिए दंड देना उसे गुलाम बनाने जैसा है।
आगे उन्होंने कहा कि “अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम अपने अधिकारों की लड़ाई तेज करेंगे”।
उन्होंने कहा कि “संविदा सफाई कर्मचारियों का पीएफ दिया जाए और उनका खाता खोला जाए।
इसके अलावा सभा को सफाई मजदूर एकता मंच की उपाध्यक्ष रूपा, सुरेश, कमलेश कुमार, महेश, अनिरुद्ध, भाकपा माले के जिला प्रभारी सुनील मौर्य ने संबोधित किया।
इस सभा में अशोक कुमार, सोती लाल, पुष्पा, बिटोला, रिंकू, सूरज पटेल, शिवा समेत दर्जनों मजदूर शामिल रहे।
(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)