Wednesday, April 24, 2024

यूपी: शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में शख्स ने लोगों से हथियार इकट्ठा कर जनसंहार के लिए किया तैयार रहने का आह्वान

यूपी शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में एक जागरण मंच से जनसंहार के लिये तैयार रहने और घरों में हथियार जमा करने की बातें कही गई हैं। धर्मेंद्र पांडे ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ नगर में कहा था कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हथियार उठाने का आह्वान करें तो हिंदुओं को जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इटावा क्षेत्र में आयोजित किया गया था। 

भगवा गिरोह के कारकून धर्मेंद्र पांडेय ने यूपी शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोगों से अपील करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने आपको अपने घरों पर झंडा फहराने, थाली बजाने और दीप जलाने के लिए कहकर आपकी परीक्षा ली है। आप सभी अपने घरों में धारदार दरांती रखें और बहनों को अपने चिमटे में धार लगाकर  तैयार रहना चाहिए। भगवा ज़हर खुरान ने लोगों से आगे कहा कि आपको इसकी आवश्यकता हो सकती है जब मोदी जी हिंदू राष्ट्र का आह्वान करते हैं।

धर्मेंद्र पांडे अपने सभी जागरण प्रदर्शनों में इसी तरह का भड़काऊ भाषण देकर लोगों का ब्रेनवॉश करता आ रहा है। सिर्फ़ इतना ही नहीं जिस कार्यक्रम का ये वीडियो है उस कार्यक्रम में वो इस्लाम व पैगम्बर मोहम्मद साहेब का मजाक़ उड़ाता है और मस्जिदों को पत्थर फेंकने का ट्रेनिंग सेंटर बताता है।

एडीजी जोन कानपुर ने इटावा पुलिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी यूपी, आईजी रेंज कानपुर और पीएमओ के संज्ञान में लाने के लिए उन्हें टैग करते हुये लिखा कि “इटावा पुलिस कृपया संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करे”। जवाब में इटावा पुलिस ने मामले को सिद्धार्थनगर जिले का बताकर पल्ला झाड़ लिया है।

सबसे शर्मनाक बात यह है कि टैग होने के बावजूद दिन भर ट्विटर ट्विटर खेलने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा।

वहीं सिद्धार्थ नगर पुलिस ने संदर्भित वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि यह वीडियो एक माह पुराना है। सम्पूर्ण वीडियो की जांच की जा रही है। आयोजक व उक्त वक्ता के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही संचालित की गई है।

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।