Saturday, June 3, 2023

दलित नाबालिग की पुलिस हिरासत में पिटाई से हुई मौत, भाकपा-माले ने की जांच की मांग

लखनऊ। भाकपा-माले की राज्य इकाई ने गोरखपुर में बांसगांव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के दलित नाबालिग छात्र शुभम (14) की गत तीन नवंबर को हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की अवैध हिरासत में पिटाई की वजह से शुभम की मौत हुई है। राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को टीम के दौरे की रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा कि योगी राज में दलित उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह भयानक स्थिति है।

HATYA 1

इसके पहले, माले की चार सदस्यीय टीम ने राज्य समिति सदस्य राजेश साहनी के नेतृत्व में मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। मृतक के पिता मुन्ना ने माले टीम से कहा कि उनका पुत्र हाई स्कूल का छात्र था। उसकी मौत का प्रमुख कारण अवैध हिरासत में पुलिस पिटाई है। उसे चार दिन तक हिरासत में रखकर मारा पीटा गया और बाल सुधार गृह भेजने के बजाय बालिग दिखाकर जेल भेजा गया, जहां उसे उचित इलाज नहीं मिला और गोरखपुर जेल से मेडिकल कालेज ले जाते हुए मौत हो गई।

माले टीम को शुभम (मृतक) के परिजनों ने बताया कि उनके विरोधी ने दो लड़कों के बीच मारपीट के एक मामले में धारा 307 में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने गत 11-12 अक्तूबर की आधी रात घर पर छापा डाला और चैनल गेट तोड़कर शुभम को उठा ले गई। चार दिन तक हिरासत में रखकर पिटाई की गई। तत्पश्चात जेल भेज दिया गया। प्रशासन उसकी मौत की वजह पिटाई नहीं, बल्कि बीमारी बता रहा है। माले टीम से परिजनों ने बांसगांव थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

परिजनों के अनुसार विरोधी पक्ष विदेश भेजवाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ले चुका है और विदेश न भेज पाने पर पैसा वापस करने में आनाकानी करता है। परिजनों ने विरोधी पक्ष और पुलिस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है। जांच दल में राजेश साहनी के अलावा इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, रामप्रवेश और चंद्रिका शामिल थे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles