मुगलसराय, चंदौली। जनचौक की खबर का असर हुआ है। चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील के धरना गांव के लगभग 75 मुसहर (वनवासी) परिवारों ने आरोप लगाया था कि स्थानीय ग्राम प्रधान और जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले दबंग, इनके घरों को गिरा दिया था और बस्ती छोड़कर भाग जाने के लिए धमकी थी।
जनचौक ने इस मामले को तत्काल प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन और समाज का ध्यान आकृष्ट कराया था। लिहाजा, मुगलसराय सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अलोक कुमार ने ब्लॉक स्तर से पीड़ित मुसहर (वनवासी) समाज के साथ दबंगई करने वाले ग्राम प्रधान व अन्य के खिलाफ जांच के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही एसडीएम ने वनवासी बस्ती में शौचालय निर्माण में हुई लापरवाही के जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रशासन द्वारा दबंग प्रधान पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने पर वनवासियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। इनमें इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।
गौरतलब है कि जनचौक पर 2 जनवरी 2025 को “https://janchowk.com/zaruri-khabar/ground-report-the-village-head-who-is-occupying-the-land-calls-the-house-and-asks-for-thumb-impression-on-a-plain-paper/”
ग्राउंड रिपोर्ट: ‘घर बुलाकर सादे कागज पर अंगूठा मांगता है जमीन कब्जा करने वाला ग्राम प्रधान’
शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पूरी खबर पढ़ें – “https://janchowk.com/zaruri-khabar/ground-report-the-village-head-who-is-occupying-the-land-calls-the-house-and-asks-for-thumb-impression-on-a-plain-paper/”
+ There are no comments
Add yours