Sunday, October 1, 2023

लखीमपुर खीरी: तीन दलित बहनों के साथ गैंगरेप

लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में गैंगरेप की एक घटना सामने आई है। जिसमें तीन बहनों ने 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। सरकारी स्तर पर मामले की जांच शुरू हो गयी है।

गन्ने के खेत में बलात्कार

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनें कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली अपनी मौसेरी बहन के साथ शुक्रवार को फूलबेहड़ इलाके में गंज निवासी मोहन के साथ मजदूरी करने गईं थीं। पीड़ित बहनों ने बताया कि शाम को उनकी छुट्टी हुई तो वे वापस घर लौट रही थीं। इस दौरान रास्ते में खेत के पास उन्हें 5 लोगों ने घेर लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

हिरासत में आरोपी

किसी तरह पीड़ित बहने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाईं और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दीं। पुलिस ने तहरीर पर मोहन नाम के एक व्यक्ति समेत 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहन पीड़ित बहनों का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। तीनों बहनें दलित हैं। पुलिस उनका मेडिकल परीक्षण करवा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मोहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

(ईटीवी भारत से साभार।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

ग्राउंड रिपोर्ट: साहब अभी मैं जिंदा हूं!

मुजफ्फरनगर। चेहरे पर उगी झुर्रियां उपर से परेशानी के गहरे भाव, पसीने से सना...