Thursday, April 25, 2024

तृणमूल ने दिया भाजपा को ‘शुभेंदु ऑपरेशन’ का जवाब

सौमित्र और सुजाता का फसाना अब बंगाल में एक अफसाना बन गया है। सौमित्र खान विष्णुपुर से भाजपा के सांसद हैं और सुजाता मंडल खान उनकी पत्नी हैं। बंगाल में पुराना राजनीतिक चोला उतारने और नया चोला पहनने की नजीर तो बहुत है पर यह पहला मौका है जब पूरे फिल्मी अंदाज में इसे अंजाम दिया गया। इसमें सियासत का शातिर खेल है तो साथ ही रोमांस और विरह का मिश्रण भी है।

शुभेंदु अधिकारी के जाने के बाद की खामोशी एक बड़े राजनीतिक धमाके के साथ टूटती है जब सुजाता मंडल तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में जाकर सौगत राय के हाथों से इसका झंडा थाम लेती हैं। शह और मात के इस खेल से सौमित्र भौचक रह जाते हैं और इसके बाद फिल्मी अंदाज में उनकी विरह गाथा शुरू होती है। आंसुओं के सैलाब और रुंधे गले से तृणमूल पर निशाना साधते हुए एक बांग्ला कविता का पाठ करते हैं,
मेरी प्रियतमा को तुम लोगों ने छीना है
हमारे सुख भरे संसार को दिया उजाड़
जीवन के अंतिम पल तक नहीं भूलूंगा इसे

एंग्री मैन की भूमिका में आते हुए कहते हैं, सुजाता मैं तुम्हें तलाक देता हूं, अपने नाम से खान की उपाधि हटा दो, अब तुम सिर्फ सुजाता मंडल हो। उधर से भी इसका जवाब फिल्मी अंदाज में ही आता है। सुजाता फूट-फूट कर रोते हुए कहती हैं, पदवी तो हटा दूंगी पर दिल में जो खान लिखा है उसका क्या करें। बहरहाल कुछ घंटों तक चलने के बाद 2006 में शुरू हुई प्रेम कहानी समाप्त हो जाती है। इस तरह के कुछ किस्से और भी हैं, लेकिन सौमित्र और सुजाता जैसा हिट कोई नहीं रहा है।

कोलकाता नगर निगम के तत्कालीन मेयर शुभम चटर्जी अपनी मित्र बैसाखी बनर्जी के साथ तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए तो उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी ने तृणमूल का मोर्चा संभाल लिया। हां, एक बात जरूर है कि बैसाखी को इस बात का गिला है कि भाजपा में उनकी कदर नहीं है और यही शिकवा सुजाता को भी है।

सुमन का भी तलाक का मामला अभी अदालत में है। कुछ ऐसा ही मामला फिल्मी सितारा जय बंधोपाध्याय और अनन्या का रहा है। इधर जय भाजपा में शामिल हुए और उधर तलाक का मुकद्दमा दायर हो गया। अलबत्ता सुजाता को भरोसा है कि ‘कच्चे धागे से बंधे आएंगे सरकार मेरे’ की तर्ज पर एक दिन सौमित्र वापस लौट आएंगे उसके पास।

बहरहाल इस नाटकीय कहानी का एक दूसरा पहलू भी है और वह है सियासत में शह और मात देने का खेल। भाजपा के शुभेंदु ऑपरेशन का जवाब तृणमूल ने सुजाता ऑपरेशन से दिया है। यह सर्जरी इतनी खामोशी से की गई कि इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। सौमित्र खान बीरभूम जिले के विष्णुपुर से सांसद हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीरभूम जिले में भाजपा की पकड़ को मजबूत करने के लिए शांति निकेतन का दौरा किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान कोर्ट की पाबंदी के कारण वे अपने चुनाव क्षेत्र में 1 दिन भी नहीं जा पाए थे। सुजाता ने ही मोर्चा संभाला था और अणुव्रत मंडल जैसे बाहुबली होने के बावजूद तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा था।

अब सुजाता के तृणमूल में आने से अणुव्रत को और ताकत मिलेगी और बीरभूम जिले में तृणमूल की जमीन और मजबूत हो जाएगी। सुजाता ने भी शुभेंदु अधिकारी पर हमला करके जता दिया है कि पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में सुभेंदू अधिकारी को चुनौती देंगी। आज तक इधर भाजपा और तृणमूल में जुबानी जंग दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है।

दोनों ही विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को मिलने वाली सीटों का आंकड़ा बता रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एलान करती रही हैं कि बंगाल की संस्कृति से अनजान होने के बावजूद केंद्र में सत्ता में होने के नशे में भाजपा सारी लोकतांत्रिक सीमाओं को लांघती जा रही है। शायद वे भाजपा से कहना चाहती हैं,
कागज का है लिबास
चिरागों का शहर है
चलना जरा संभल के
क्योंकि तुम नशे में हो

(जेके सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और कोलकाता में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।