वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 13 छात्रों की गिरफ्तारी और उन्हें फर्जी आरोपों में जेल भेजने के खिलाफ आज अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), समाजवादी जन परिषद (सजप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPI-ML), स्वराज अभियान, लोक एकता पार्टी, और नागरिक समाज के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सभी दलों और संगठनों ने एकजुट होकर छात्रों की गिरफ्तारी की तीखी निंदा की और योगी सरकार पर छात्रों के दमन का आरोप लगाया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ अब सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल करेगा प्रशासन से मुलाकात
बैठक में यह तय हुआ कि 13 जनवरी 2025 को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के जिलाधिकारी और आयुक्त से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल फर्जी मुकदमों को वापस लेने, गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद भी यदि सरकार मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो आगामी दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में 13 जनवरी 2025 को निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में शामिल प्रमुख नेता और संगठन
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, सपा जिला प्रवक्ता संतोष यादव, महिला मोर्चा की शशि यादव, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव, रामदुलार, राजेश यादव, लोहिया वाहिनी के दीपचंद गुप्ता, CPI से श्यामलाल सिंह और नंदा शास्त्री, सजप के अफलातून और राजेंद्र चौधरी, भाकपा-माले के जिला सचिव अमरनाथ राजभर, लोक एकता पार्टी से जगन्नाथ कुशवाहा, PS4 के छेदीलाल निराला, कम्युनिस्ट फ्रंट के मनीष शर्मा, भगत सिंह आंबेडकर विचार मंच से एस पी राय, PUCL के प्रवाल कुमार सिंह, पूर्वांचल बहुजन मोर्चा के अनूप श्रमिक, NAPM के सतीश सिंह, हॉकर ज्वाइंट एक्शन कमिटी के हरिश्चंद और नागरिक समाज से पारमिता समेत कई अन्य शामिल हुए।
इस बैठक ने BHU के छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष और नागरिक समाज की एकजुटता को स्पष्ट किया और यह संदेश दिया कि छात्रों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(प्रेस विज्ञप्ति)
+ There are no comments
Add yours