Wednesday, March 29, 2023

सदन पहुंचे पीएम मोदी को ‘आप’ सांसदों ने दिखाए बैनर, किसानों के समर्थन में लगाए नारे

सुशील मानव
Follow us:

ज़रूर पढ़े

आज सुबह सदन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा। आप सासंद संजय सिंह और भगंवत मान ने किसानों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को बैनर दिखाते हुए उनका विरोध किया। साथ ही किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो के नारे भी लगाए।

बता दें कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन पड़ता है। उसी मौके पर आज नरेंद्र मोदी संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। मोदी ने इस अवसर पर ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह भी उपस्थित थे। पुस्तक के विमोचन के बाद आप सांसदों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष नारेबाजी की।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के दोनों सांसद एमएसपी की गारंटी देने और कृषि क़ानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आप सासंद भगवंत मान प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि अन्नदाता ठंड में ठिठुर रहे हैं प्रधानमंत्री जी उनकी बाते सुनिए और प्रधानमंत्री मोदी उधर बिना देखे चले गए।

धारा 370, दिल्ली हिंसा आदि के तमाम मामलों पर भाजपा के प्रति उदार रहने वाली और उसके हिंदुत्व वाले मॉडल का अनुसरण करती आई अरविंद केजरीवाल सरकार किसान आंदोलन पर भाजपा से अलग स्टैंड दिखा रही है। 8 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों द्वारा भारत बंद के दिन केजरीवाल के हाउस अरेस्ट वाले नाट्यक्रम से लेकर उत्तर प्रदेश में आप सासंद संजय सिंह की गाड़ी रोके जाने और कल आप कार्यालय पर गुंडों द्वारा हमला किए जाने का एक पूरा पैटर्न है।

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों का कोल्हान आदिवासियों के खिलाफ बर्बर युद्ध अभियान

रांची। झारखंड का कोल्हान वन क्षेत्र में इन दिनों युद्ध सा माहौल बना हुआ है। खासकर 1 दिसम्बर 2022...

सम्बंधित ख़बरें