(सोनभद्र नरसंहार की
घटना के बाद यूपी में जमीन का सवाल प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है। विशेष कर वाम-लोकतांत्रिक
दलों से जुड़े नेताओं ने अब इसे उठाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में स्वराज अभियान
के नेता अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने विपक्षी दलों और उनके नेताओं को खुला खत लिखा
है। पेश है यहां उनका पूरा पत्र-संपादक)
महोदय,
दिल दहला देने वाले उम्भा
नरसंहार कांड के बारे में आप जानते हैं। हम आपसे कहना चाहते हैं कि इसे महज कानून
व्यवस्था का मामला न बनाइये। दरअसल यह घटना प्रदेश में भूमि सम्बंधों में बड़े
बदलाव की मांग करती है। विपक्ष को जमीन के सवाल को हल करने के बारे में अपनी
स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भूमि आयोग का गठन व भूमि सुधार प्रदेश के लिए बेहद
जरूरी है। आप जानते ही हैं कि प्रदेश में जमीन के सवाल के हल के लिए मंगलदेव
विशारद आयोग से लेकर तमाम कमेटियों की संस्तुतियां पड़ी हुई हैं। इधर के वर्षों में
भूमि के अधिग्रहण का मुद्दा बड़े आंदोलन का विषय प्रदेश में रहा है। भूमि सुधार
प्रदेश में कृषि विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय
की आधारशीला है। ‘जो जमीन को जोते बोए सो
जमीन का मालिक होए‘ का नारा केवल
कम्युनिस्टों का ही नहीं,
सोशलिस्टों का भी रहा है
और डा. अम्बेडकर ने भी भूमि के राष्ट्रीयकरण की जोरदार वकालत की
थी।
लेकिन यह दुखद है कि सपा
और बसपा की सरकारों ने भूमि सुधार तो लागू नहीं ही किया मनमाने ढ़ग से किसानों की
भूमि का अधिग्रहण किया और लम्बे समय से बने वनाधिकार कानून को प्रदेश में ईमानदारी
से लागू होने नहीं दिया। पूरे प्रदेश में वनाधिकार कानून के तहत जमा 92433 दावों में से 73416 दावे जिनमें से अकेले
सोनभद्र में 65526 में से 53506 दावे बिना किसी सुनवाई
का अवसर दिए बसपा सरकार में गैरकानूनी तरीके से खारिज कर दिए गए।
इस गैरकानूनी कार्यवाही के खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा पुर्नसुनवाई के आदेश के बावजूद सपा सरकार में दावों पर विचार नहीं किया गया। अभी भी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र जिले में प्रशासन वनाधिकार कानून के तहत पुश्तैनी बसे हुए आदिवासियों और वनाश्रितों को जमीन दिलाने और उसका पट्टा देने की जगह जमीनों से बेदखल कर रहा है और जिन जमीनों पर उनका कब्जा था उन्हें इस बार के सीजन में खेतीबाड़ी से भी रोका जा रहा है जबकि उनका दावा अभी निरस्त नहीं हुआ है और कानूनी तौर पर वे उन जमीनों के मालिक हैं।
इसलिए हम चाहेंगे कि प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र में सपा, बसपा, कांग्रेस के लोग योगी सरकार को बाध्य करें कि वह वनाधिकार कानून को अक्षरशः लागू करे और जिन जमीनों पर आदिवासी व वनाश्रित बसे हुए हैं उन्हें पट्टा दें, गांव सभा की अतिरिक्त जमीन की घोषणा हो। उन्हें खेतिहर मजदूरों और गरीब किसानों को बांटा जाए, जो जमीनें औद्योगिक विकास के लिए ली गईं और भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है उसे किसानों को वापस किया जाए, सभी फर्जी ट्रस्टों व मठों की जांच हो तथा उनके कब्जे में पड़ी जमीनों को सरकार अधिगृहित करे और गरीबों में बांटकर सहकारी खेती के लिए उन्हें सहयोग दे, उन्हें प्रोत्साहित करे। उम्भा गांव में तत्काल प्रभाव से फर्जी ट्रस्ट और उसके खरीद फरोख्त की न्यायिक जांच करायी जाए, इस जमीन को सरकार अधिगृहीत करे और जो लोग उस पर बसे हुए हैं उन्हें उन जमीनों को पट्टा दे, मृतक परिवार के लोगों को वाजिब मुआवजा दे, पीड़ितों पर लगे गुंडा एक्ट के मुकदमे वापस ले।
अगर विपक्ष उम्भा कांड से सही सीख लेना चाहता है तो उसे यह मानना होगा कि प्रदेश में अभी भी जमीन का सवाल हल करना बाकी है और भूमि आयोग के गठन के लिए उसे सरकार पर दबाव डालना चाहिए ताकि भविष्य में उम्भा कांड जैसा काण्ड न हो, आदिवासियों, दलितों और गरीबों को नरसंहार से बचाया जा सके।
सधन्यवाद!
(अखिलेन्द्र प्रताप सिंह)
स्वराज अभियान।
20.07.2019
+ There are no comments
Add yours