Saturday, June 3, 2023

प्रियंका गांधी के निजी सचिव और अर्चना गौतम मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने पर लगाई रोक

नई दिल्ली/इलाहाबाद। पिछले दिनों प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के ऊपर मेरठ की रहने वाली और सोशल मीडिया पर सक्रिय अर्चना गौतम के पिता ने कथित तौर अभद्रता करने पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मेरठ में मुक़दमा दर्ज कराया था। यह मुद्दा सोशल मीडिया और मीडिया में भी सुर्ख़ियां बना था। 

मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह कहा कि यह प्रकरण रायपुर का है इसलिए मेरठ में FIR करना सही नहीं है। हाई कोर्ट के यह पूछने पर कि मामला यदि रायपुर का है तो मेरठ में FIR कैसे हो सकती है तो इसका जवाब न सरकारी वकील दे सके न ही अर्चना गौतम के वकील। कोर्ट ने कहा ऐसा करना चिंता का विषय है। 

सिर्फ इतना ही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि इस मामले में यूपी पुलिस चार्जशीट भी जमा नहीं कर सकती है न ही कोई गिरफ्तारी कर सकती है। 

17 अप्रैल को संदीप सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार बिरला ने आदेश दिया।

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

पंजाब: सेंट्रलाइज एडमिशन पर ‘आप’ सरकार और कॉलेजों में ठनी

पंजाब। श‍िक्षा को मुद्दा बनाकर हर प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी...