Tuesday, October 3, 2023

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं। खेल मंत्री ने पहलवानों से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया था। बातचीत में पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इसके पहले 3 जून को पहलवानों की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी और 5 जून को पहलवानों ने रेलवे में अपनी नौकरी को ज्वॉइन कर लिया। उसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर पहलवानों के आंदोलन को समाप्त करने और नाबालिग शिकायतकर्ता के बयान बदलने की भी जमकर चर्चा हुई। इन अफवाहों के बीच पहलवानों ने ट्वीट कर कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, और हम अपनी मांग पर कायम हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि “सरकार प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ ‘चर्चा’ करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।”

खेल मंत्री का यह प्रस्ताव गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने के चार दिन बाद आया। बुधवार को खेल मंत्री के प्रस्ताव के कुछ ही घंटे बाद टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक सहित भारत के शीर्ष पहलवानों का एक प्रतिनिधि मंडल ठाकुर के आवास पर पहुंचा।

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि “हम अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। प्रस्ताव पर जब सब लोग अपनी सहमति देंगे तभी हम मानेंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना विरोध समाप्त कर दें। बैठक के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं है।”

साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट जैसे भारत के शीर्ष पहलवानों के ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदकों को गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाने के बाद अब पहलवानों के आंदोलन का विस्तार होता जा रहा है।

28 मई को दिल्ली पुलिस ने मोदी सरकार के इशारे पर प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लेकर धरना स्थल को उजाड़ दिया था। अब पहलवानों का धरना पूरे देश में फैल गया है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत होते देख सरकार के कान खड़े हो गए और अब पहलवानों से बातचीत करने के लिए प्रस्ताव पर प्रस्ताव भेज रही है।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

1 COMMENT

0 0 votes
Article Rating
Average
5 Based On 1
Subscribe
Notify of

guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
राजेश आज़ाद
राजेश आज़ाद
Guest
3 months ago

✊🏿कुछ नारें✊🏿

*इंसाफ का दंगल लड़ रही महिला पहलवानों को न्याय दो!*

*पाक्सो एक्ट का अपराधी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो!*

*यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार करो!*

*दुराचारी,माफिया, गुंडे सांसद बृजभूषण को जेल में डालो!*

*रेपिस्टों को संरक्षण देने वाली तानाशाह सरकार मुर्दाबाद!*

*रेपिस्टों को राजनीतिक-प्रशासनिक संरक्षण देना बंद करो*

*सरकार व रेपिस्ट गठजोड़ मुर्दाबाद!*

*पितृसत्तात्मक व्यवस्था मुर्दाबाद!*

*इंसाफ का दंगल लड़ रही महिला पहलवानों को लाल सलाम!*

*पहलवान खिलाड़ीयों तुम संघर्ष करो- देश तुम्हारे साथ है।*

*महिला पहलवानों का संघर्ष जिंदाबाद*!

*उपभोक्तावादी बलात्कारी संस्कृति मुर्दाबाद!*

Latest Updates

Latest

Related Articles