Friday, April 19, 2024

स्ट्रेचर और एंबुलेंस तक न मिली, चादर में लपेट कर ले जाना पड़ा बीजेपी नेता को बेटे का शव

नई दिल्ली। ये है जमशेदपुर में बीजेपी नेता विश्वजीत के बेटे का शव। नौकरी जाने के डर से बेटे ने खुदकुशी की। और घटना के बाद जब उसे भर्ती कराया गया तो अस्पताल ने न तो स्ट्रेचर दिया और न ही कोई एंबुलेंस मुहैया करायी। नतीजतन पिता और परिजनों को बेटे का शव चादर में लपेट कर ले जाना पड़ा। यह तब हो रहा है जब सूबे में बीजेपी का शासन है और मृतक का पिता बीजेपी का सोशल मिडिया प्रभारी है।
आप को बता दें कि मृतक आशीष पांडेय टाटा मोटर्स के लिए काम करने वाली एक कंपनी में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत था। इस बीच टाटा मोटर्स द्वारा बीच-बीच में अपना उत्पादन को रोकने के चलते उससे जुड़ी दूसरी कंपनियां भी प्रभावित होनी शुरू हो चुकी हैं। उसी कड़ी में जगह-जगह कंपनियों में कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गयी है। इसी के चलते आशीष को भी अपनी नौकरी के जाने का भय सताने लगा था। हालांकि उसने पिता के साथ अपने इस डर को साझा किया था और पिता विश्वजीत ने उसे ढांढस भी बंधाया था। लेकिन उनका यह भरोसा काम नहीं आया। और बेटे ने घर के कमरे में पंखे से झूल गया।
पिता विश्वजीत पंखे से उतारकर तत्काल उसको एमजीएम अस्पताल ले गए। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बेटे को बचाया नहीं जा सका। अब जब पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव को घर ले जाने की बारी आयी तो अस्पताल ने एक स्ट्रेचर तक मुहैया कराना मुनासिब नहीं समझा। एंबुलेंस की बात तो दूर है। जिसका नतीजा यह हुआ कि परिजनों को आशीष के शव को चादर में लपेटकर ले जाना पड़ा।
हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक परिजन तकरीबन 40 मिनट तक स्ट्रेचर और एंबुलेंस के लिए भटकते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन उन्हें दोनों चीजें मुहैया कराने में नाकाम रहा।
इस बात की जानकारी जब मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन को मिली तो उन्होंने ट्वीट किया कि आज फिर एक युवा अपना जीवन समाप्त करने को विवश हो गया।
उनके लिए यह सदमा कम था कि ऊपर से मृत्त शरीर को अस्पताल में एम्बुलेंस तक ना मिल सकी। शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद आशीष के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उसके दादा रामजस पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि उनका पोता आशीष उनका सहारा था। उनके बुढ़ापे की लाठी छिन गई है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।