Thursday, March 28, 2024

कर्नाटक में ‘गौ-रक्षकों’ ने की पशु व्यापारी की हत्या, हिंदू मतों के ध्रुवीकरण में लगी भाजपा

कर्नाटक में पशु व्यापारियों को गौ-तस्कर बता कर उनकी हत्या का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। जब दक्षिणपंथी कार्यकर्ता पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व में गौ रक्षकों ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया। पशु व्यापारी पशुओं को बेचने के लिए केरल औऱ तमिलनाडु ले जा रहे थे।

सैयद ज़हीर, इदरीस पाशा और इरफ़ान कर्नाटक के रामनगर जिले से मवेशियों को तमिलनाडु और केरल में बेचने के लिए शुक्रवार रात ले जा रहे थे, तभी गौ रक्षकों ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया। 40 वर्षीय जहीर ने कहा कि वे आमतौर पर साप्ताहिक मेलों के दौरान मवेशियों को तमिलनाडु और केरल में बेचने के लिए ले जाते हैं।

“रात के करीब 11.40 बजे (शुक्रवार को) हम अपनी आयशर लॉरी में 16 मवेशियों के साथ यात्रा कर रहे थे, जब गौरक्षक होने का दावा करने वाले कुछ लोगों ने सथानूर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हमें रोक लिया। वे हमें पाकिस्तान जाने के लिए कहने लगे और हम पर हमला कर दिया। पाशा और इरफान भाग गए लेकिन मैं वहीं रुका रहा। सौभाग्य से, एक पुलिस कांस्टेबल हंगामे को देखने के लिए दौड़ा और हमें पुलिस स्टेशन ले गया।

“जब मैं शनिवार सुबह पुलिस स्टेशन में था, पुलिस ने मुझे पाशा की एक तस्वीर दिखाई और पूछा कि क्या मैं उसे जानता हूं। मैंने उन्हें बताया कि जब घटना हुई तब वह मेरे सहयोगी थे और उसी लॉरी में थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह मर चुका था। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि वे भाग गए हैं।”

पाशा के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को अधिकारियों से आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जहीर के मुताबिक मवेशी किसी और के हैं जबकि पाशा और वह गाड़ी चलाते थे और इरफान जानवरों को उतारने और चढ़ाने में मदद करते थे। उन्होंने कहा कि वाहन के मालिक के पास इसके दस्तावेज हैं।

यह पूछे जाने पर कि हमला होने पर पाशा और इरफान क्यों भागे, जहीर ने कहा, ‘इन मामलों में, वे (गौरक्षक) पहले हमें बुरी तरह से मारते हैं और फिर हमें पुलिस स्टेशन ले जाते हैं। हमले से बचने के लिए हम भाग जाते हैं।’

केरेहल्ली की शिकायत के आधार पर, साथनूर पुलिस ने जहीर और अन्य के खिलाफ कर्नाटक गौवध निवारण और मवेशी रोकथाम अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, पशु परिवहन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि केरेहल्ली और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

रविवार सुबह रामनगर के पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी ने बैठक की। बैठक के बाद, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाशा का शव पुलिस थाने से कुछ मीटर की दूरी पर पाया गया था और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।

कौन हैं पुनीत केरेहल्ली?

पुनीत केरेहल्ली एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता है और राष्ट्र रक्षा पाडे (राष्ट्र सुरक्षा सेना) नामक एक संगठन चलाता है। अतीत में, केरेहल्ली ने कर्नाटक में हलाल के खिलाफ और हिंदू मंदिर मेलों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी अभियान चलाया था। हासन जिले के मूल निवासी केरेहल्ली कर्नाटक में कई मामलों का सामना कर रहे हैं।

कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा ने बहुत पहले से ही राज्य में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार महीने में आठ बार कर्नाटक दौरे पर जा चुके हैं। मोदी सरकार के मंत्री एक-एक करके कर्नाटक में चुनावी दौरा कर रहे हैं।

संघ और उससे जुड़े संगठन महीनों पहले से राज्य में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन हवा का रूख उल्टा देखकर भाजपा वहां पर अपनी चाल चल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्बई ने दलितों-अल्पसंख्यकों के आरक्षण में छेड़-छाड़ करके कुछ मतों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की। लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया। अब सत्तारूढ़ दल राज्य में धार्मिक उन्माद फैला कर हिंदू मतों में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है।

जनचौक से जुड़े

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles