Thursday, March 28, 2024

मीडिया की परिधि में नहीं हैं बच्चे

नई दिल्‍ली। बच्चों के लिए कैलाश सत्‍यार्थी को नोबल शांति पुरस्‍कार मिलने की छठी वर्षगांठ पर इंडिया फॉर चिल्‍ड्रेन और कैलाश सत्‍यार्थी चिल्‍ड्रेंस फाउंडेशन (केएससीएफ) की ओर से ‘कोरोना काल, बच्‍चे और मीडिया’ विषयक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में देश के जाने-माने पत्रकार पद्मश्री आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार और उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजय सेतिया, अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कार्णिक, हिंदुस्तान लाइव के संपादक प्रभाष झा और लेखक एवं फिल्‍म निदेशक जैगम इमाम ने भाग लिया।

आलोक मेहता ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों के लगातार घर में रहने और किसी से नहीं मिलने-जुलने का मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है। इससे एक ओर यदि वे काफी चिड़चिड़े हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर उनके मन में एक बड़ा डर भी बैठ गया है। अपने मां-बाप के अलावा किसी और को देखते ही भाग जाते हैं। इस डर को निकालने की जरूरत है। पहले बच्चों पर मीडिया में चर्चा होती थी, लेकिन अब वह नहीं होती। राजेंद्र माथुर और अज्ञेय जैसे पत्रकारों-साहित्‍यकारों ने इस दिशा में काफी कुछ किया है। अगले साल बच्चों एवं महिलाओं के लिए केंद्र सरकार एक ऐसा बजट पेश करे जो दुनिया के अन्‍य देशों के लिए भी नजीर बने। बच्चों के प्रति पूरे देश में जागरुकता और संवेदनशीलता बढ़े इसके लिए जरूरी है कि प्रत्‍येक पंचायत में उनके लिए पत्रिका हो। अखबार हो। पहले चंपक, पराग और नंदन गांव में भी देखने को मिल जाती थी अब वे भी बंद हो गई हैं।

वरिष्ठ पत्रकार और उत्‍तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष अजय सेतिया ने कहा कि वे जब उत्‍तराखंड में बाल आयोग के अध्‍यक्ष थे, तब उन्‍होंने बाल अधिकारों के प्रति मीडिया में संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए संपादकों को पत्र लिखा था। उन्‍होंने इसके लिए कार्यशालाएं भी आयोजित कीं, लेकिन उसका परिणाम अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहा। कोरोना काल में जब से मजदूरों की अपने-अपने गांवों में वापसी हुई है, उनके बच्चों की शिक्षा अवरुद्ध हुई है। गांवों में अभी भी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, इसलिए बच्चों के लिए सबको मिल-जुल कर काम करने की जरूरत है। इसके लिए मीडिया के साथ-साथ समाज और सरकार को भी सामने आना होगा।

अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कार्णिक ने कहा कि कैलाश सत्‍यार्थी ने नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त कर बाल मजदूरी को वैश्विक मुद्दा बना दिया। कोरोना काल में बच्चों को मीडिया ने उतना कवर नहीं किया जितना करना चाहिए था। कोरोना ने बच्चों के मनोविज्ञान पर प्रभाव डाला, जिसको मीडिया समझने में विफल रहा, लेकिन हम सब कोशिश करेंगे कि हम अपने मीडिया संस्‍थान में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाएं। मीडिया में बच्चों के लिए जगह निकालनी होगी। न्‍यूज रूम को बच्चों के प्रति संवेदनशील होना होगा।

लाइव हिंदुस्‍तान के संपादक प्रभाष झा ने कहा कि बच्चों से जुड़े सिर्फ छह फीसदी मामलों को ही मीडिया में कवर किया जाता है। उसमें भी अपराध से संबंधित खबंरे ज्यादा होती हैं। मीडिया में बच्चों से जुड़े मामले इसलिए भी नहीं आ पाते हैं, क्‍योंकि वहां पर रिपोर्टर को पहले ही कह दिया जाता है कि उन्‍हें 3-सी यानी क्राइम, क्रिकेट और सेलिब्रेटी को तवज्‍जो देनी है। मीडिया में बच्‍चे भी प्राथमिकता से आ पाएं, इसके लिए हमें न्‍यूज रूम में विविधता का पालन करना होगा। न्यूज रूम के साथ-साथ हमें अपने-अपने घरों को भी बच्चों के प्रति संवेदनशील बनाना होगा, क्‍योंकि बच्चों की शिक्षा घर से ही शुरू होती है। यह बात सही है कि वोटबैंक नहीं होने के कारण बच्चों का जिस तरह से राजनीति पर दबाव नहीं बन पाता है, उसी तरह से मीडिया में भी उनको फोकस नहीं किया जाता है।

लेखक एवं फिल्‍म निदेशक जैगम इमाम का कहना था कि अपने पत्रकारिता के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि मीडिया बच्चों के प्रति जवाबदेह नहीं है। बच्‍चे देश के इतने महत्‍वपूर्ण घटक हैं कि सत्‍यजीत रे जैसे फिल्‍मकार भी बच्चों को केंद्र में रखकर अपनी फिल्‍में बनाते हैं। ‘पाथेर पांचाली’ और ‘अपूर संसार’ जैसी महान फिल्‍में इसके उदाहरण हैं। मीडिया में बच्चों के लिए यदि संवेदनशीलता नहीं है तो इसका मतलब है कि बच्चों के प्रति वहां ‘अनुराग’ नहीं है। इसलिए इस अनुराग को पहले पैदा करना होगा। बच्चों के जरिए हम समाज के अनदेखे कोने को सामने ला सकते हैं। मीडिया को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, नहीं तो आने वाला कल का भारत गड़बड़ियों से भरा होगा।  

वक्‍ताओं ने कोरोना काल में मीडिया में बच्चों के प्रति उपेक्षाभाव पर चिंता व्‍यक्‍त की और कहा कि मीडिया में इस अत्‍यंत जरूरी मुद्दे के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाए जाने की जरूरत है। बच्चों के लिए नोबेल शांति पुरस्‍कार प्राप्ति की छठी वर्षगांठ के पांचवें दिन आयोजित यह कार्यक्रम ‘फ्रीडम वीक’ के तहत आयोजित किया गया। पिछले पांच दिनों से वर्चुअल परिचर्चाओं और फिल्‍म स्‍क्रीनिंग का यह सिलसिला अभी चल रहा है। इसके तहत अभी दो और विशेष परिचर्चाओं का आयोजन होना है, जिसमें कैलाश सत्‍यार्थी के काव्‍य संग्रह और पुस्तक ‘सभ्‍यता का संकट और समाधान’ का भी विमोचन होगा।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles