Thursday, March 28, 2024

बसों को यूपी में घुसने देने की माँग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू लखनऊ में धरने पर बैठे

नई दिल्ली। आगरा के पास ऊँचा नगला पर खड़ी 500 से ज़्यादा बसों को अभी भी यूपी में घुसने की अनुमति नहीं मिली। हालाँकि कांग्रेस द्वारा भेजी गयी इन बसों को काग़ज़ पर अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने घुसने की मंज़ूरी दे दी है और उन्हें नोएडा, ग़ाज़ियाबाद भेजे जाने की सूचना भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को दे दी गयी है। लेकिन ज़मीन पर हालात जस के तस बने हुए हैं। आगरा प्रशासन का कहना है कि उसको इस तरह के कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

लखनऊ में लल्लू का धरना।

इस मसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अब लखनऊ में धरना शुरू कर दिया है। अपने 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ वह लखनऊ की सड़क पर बैठ गए हैं। इस सिलसिले में सामने आए वीडियो में लल्लू को पुलिस प्रशासन से बातचीत करते देखा जा सकता है।

जिसमें लल्लू को पुलिस के अफ़सर बसों को ड्राइवरों के साथ लाने की बात कह रहे हैं। जब लल्लू ने कहा कि बसों को अनुमति मिल गयी है लेकिन उन्हें सूबे में घुसने नहीं दिया जा रहा है तो उस पर पुलिस के अफ़सर ऊपर का मामला बताकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

इसके पहले शाम को तक़रीबन चार बजे संदीप सिंह ने एक बार फिर अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि बसें आगरा के पास ऊँचा नगला में तब के समय के मुताबिक़ 3 घंटे से इंतज़ार कर रही हैं लेकिन उन्हें स्थानीय प्रशासन घुसने नहीं दे रहा है। उन्होंने लिखा है कि एक बार फिर आप से संवेदनशीलता दिखाने की उम्मीद की जाती है। और उसके तहत बसों को तत्काल सूबे के भीतर जाने की इजाज़त दें।

बेहद सौहार्द्रपूर्ण शब्दों में लिखे गए इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सभी मिलकर ही इस आपदा से निपट सकते हैं। और यह मौक़ा राजनीति करने का नहीं है।  

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles