प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के थाना क्षेत्र डेरपुर के गांव अमौली में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना करीब एक सप्ताह पहले घटित हुई। सात दिन पहले जब 22 वर्षीय दलित लड़की घर में अकेली थी मौका देखकर गांव के ही दो लोग उमेश उर्फ बब्बन संखवार (दलित) तथा दिनेश कटियार ने कट्टे की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया। और बाद में धमकी देकर कहा कि इसके बारे में किसी से बताया तो जान से मार दूँगा।
पीड़िता कुछ दिन तो भय वश चुप रही लेकिन फिर उसने अपने माता-पिता से इसके बारे में बताया। इस मामले में कल पीड़िता के मां-बाप ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ़ तहरीर दी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं।
वहीं, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में डेरापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें एससी/एसटी एक्ट के अलावा संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। इसके बाद 164 सीआरपीसी के तहत महिला पुलसकर्मियों द्वारा पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज़ कराया जाएगा। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए स्वात (SWAT) टीम के अलावा एसएचओ डेरापुर, सर्किल ऑफिसर और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम बनाई गई हैं।
(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours