Friday, March 29, 2024

एक प्रखर सांसद और सामाजिक न्याय के शानदार योद्धा का जाना

समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री साथी शरद यादव जी नहीं  रहे। आज ही मुलतापी में हमने उन्हें याद किया था। जब मुलतापी में पुलिस गोली चालन हुआ, तब वे अपनी जान खतरे में डाल कर हवाई जहाज से मेरा पता लगाने मुलतापी पहुंचे थे। जहाज सड़क पर उतारा था।

25 दिसंबर को जब अनिल हेगड़े जी, सांसद के साथ बामनिया में था, तब हमने पूरे दिन उन्हें शिद्दत से याद किया था। वे लगभग हर वर्ष बामनिया मामाजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते थे।

युवा जनता के अध्यक्ष से लेकर जनता दल अध्यक्ष तक हमारा साथ रहा।

वे खरी खरी कहने के लिए जाने जाते थे। कई बयान उनके अत्यधिक विवादास्पद रहे । सुरेंद्र मोहन जी और जयपाल रेड्डी जी के बहुत करीबी साथी के तौर पर मैंने उन्हें देखा था।

सामाजिक न्याय के मुद्दे पर उनकी समझ बहुत स्पष्ट थी। समाजवादी होने के साथ साथ वे कबीरवादी हो गए थे। जैसा प्रखर रूप उनका मंडल के समय देखा था वैसा ही रूप हाल ही में जाति जनगणना के मुद्दे पर देखने मिला था। मध्य प्रदेश में पैदा होकर उन्होंने बिहार ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति दमदारी के साथ की थी।

मधेपुरा ने उन्हें कभी हंसाया कभी रुलाया।

आखिरी दिन उनके अच्छे नहीं रहे।

मुझे उनकी एक बात बार बार याद आ रही है 

मरने के बाद वाहवाही करने की बजाय यदि जीते जी

किसी व्यक्ति का अभिनंदन किया जाए तो उसकी उम्र बढ़ सकती है।

लंबी बीमारी के बाद अधिकतर साथी उन्हें छोड़ गए थे।

उनकी कोठी भी छूट गई थी।

जो व्यक्ति जीवन भर हजारों लाखों के बीच रहा हो उसे अकेला छोड़ दिया जाना किसी सजा से कम नहीं हो सकती। वे एकदम अकेले हो गए थे। रेखा भाभी ने अधिकतम सेवा की। 

मुझे याद है जब नीतीश जी ने वापस भाजपा के साथ जाने का निर्णय लिया तब वे बिना चिंता किए अलग हो गए। अंत में उन्होंने लालू यादव जी की पार्टी में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था। यानी आजीवन समाजवादी राजनीति करते रहे।

कहते थे मैं नहीं तो महफिल नहीं।

अब न शरद भाई रहे न ही उनकी महफिल।

देश उन्हें प्रखर सांसद, सामाजिक न्याय के शानदार योद्धा के तौर पर सदा याद रखेगा। जिन्होंने छात्र नेता के तौर पर जबलपुर के सबसे बड़े सेठ को हराया था और संसद की मियाद बढ़ाने पर मधु लिमये जी के प्रस्ताव पर संसद से इस्तीफा तक दे दिया था।

इतना ज़रूर लिखूंगा उनका अपने ही नेता जॉर्ज फर्नांडिस को संसदीय दल के नेता के चुनाव में हराना मुझे पसंद नहीं आया था। अपनी ही पार्टी के भीतर 

वैश्वीकरण के सामने उन्होंने मंडल की बड़ी लाइन खींचने में सफलता हासिल की थी। किसान संघर्ष समिति और समाजवादी साथियों के सभी साथियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। पिताजी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण आई सी यू में भर्ती होने के चलते ,शरद भाई के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा पा रहा हूं। परंतु शरद भाई याददाश्त में सदा बने रहेंगे।

(पूर्व विधायक डॉ सुनीलम किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं।) 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles