Sunday, April 2, 2023

चिन्मयानंद की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर लखनऊ में हुआ धरना

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बलात्कार आरोपी चिन्मयानंद को तत्काल गिरफ़्तार कर उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की मांग को लेकर धरना हुआ। शहीद स्मारक पर हुए इस धरने की अगुआई सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), रिहाई मंच, इंसानी बिरादरी, पिछड़ा महासभा, लोक राजनीति मंच और अन्य संगठनों ने किया। इसी के साथ ही सभी ने एक स्वर में तबरेज अंसारी को इंसाफ देने की। उनका कहना था कि पहले सांप्रदायिक जहनियत ने उसकी हत्या की और अब सांप्रदायिक पुलिस उसके इंसाफ का गला घोंटने पर उतारू है। 

protest chinamyanad small
लखनऊ में धरना।

प्रदर्शनकारियों ने शहीद स्मारक पर बलात्कार आरोपी चिन्मयानंद को गिरफ़्तार करो, तबरेज अंसारी को न्याय दो, सेंगर- चिन्मयानंद जैसे बलात्कार के आरोपियों की शरण स्थली भाजपा लिखी तख्तियों के साथ विरोध दर्ज कराया।

वक्ताओं ने कहा कि आम जनता को पुलिस बिना एफआईआर के गैर कानूनी हिरासत में हत्या कर रही है तो कहीं वाहन चेकिंग के नाम पर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। सवाल उठाने वाले पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने वाली योगी सरकार बताए की आज तक चिन्मयानंद को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया।

धरने में मुख्य रूप से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के नेता पन्नालाल सुराना, श्याम गंभीर, तहसीन, मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित डा. संदीप पाण्डेय, रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब, राजीव यादव, सृजन योगी अदियोग, रॉबिन वर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अभिभावक मंच से रवीन्द्र, अभ्युदय, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

कर्नाटक में ‘गौ-रक्षकों’ ने की पशु व्यापारी की हत्या, हिंदू मतों के ध्रुवीकरण में लगी भाजपा

कर्नाटक में पशु व्यापारियों को गौ-तस्कर बता कर उनकी हत्या का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है।...

सम्बंधित ख़बरें