Tuesday, May 30, 2023

रामनवमी में हुई सुनियोजित हिंसा, भाजपा की साजिश को विफल करना होगा: दीपंकर भट्टाचार्य

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि ‘रामनवमी मनाने के नाम पर बिहार में हुए तोड़-फोड़ और हिंसा का सुनियोजित अभियान चलाया गया, जो बेहद चिंताजनक है। इसके खिलाफ़ सामाजिक और राजनीतिक धरातल पर हमें काम करना है और भाजपा की साजिश को विफल करना है। हमें और अधिक सतर्कता व दृढ़ता के साथ फासीवादी ताकतों का मुक़ाबला करना होगा’। माले महासचिव जमुई में आयोजित भाकपा-माले की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में बोल रहे थे।

माले महासचिव ने कहा कि बिहारशरीफ को सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात के लिए बेहद सोच समझकर चुना गया। 100 साल पुराने ऐतिहासिक मदरसे को जला कर राख कर दिया गया। यह एक पहचान गिराने की कोशिश है। यह मदरसा शिक्षाविद बीबी सोगरा द्वारा अपने पति मौलवी अब्दुल अजीज की याद में स्थापित किया गया था, जिन्होंने औपनिवेशिक सरकार की नौकरी छोड़कर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। यह बेहद चिंताजनक है।

दीपंकर ने कहा कि ये घटनाएं राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव की विरासत और बिहार के हर एक शुभचिंतक को सचेत करने के रूप में सामने आई हैं। इस हिंसा के कुछ ही घंटों के भीतर अमित शाह द्वारा भाजपा के लिए जनादेश का निर्लज्जतापूर्ण आह्वान संघ-भाजपा के चुनावी गेम प्लान को एकदम से स्पष्ट कर देता है।

CPI ML 3
जमुई में माले राज्य कमेटी की बैठक

उन्होंने शांति की अपील करने की बजाए सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं को वोट की राजनीति से जोड़ दिया। अमित शाह ने कहा कि गुजरात में भाजपा ने ऐसा कर दिया है कि वहां स्थाई शांति कायम हो गई है। यह स्थायी शांति क्या है? यह मुसलमानों के लिए दंगाई भाजपाइयों का कोडवर्ड है। गुजरात मॉडल जनसंहार पर आधारित मॉडल है। आज देश को बिहार मॉडल की जरूरत है। यह मॉडल देश को गुजरात होने से बचाएगा। बिहार मॉडल सामंती-साम्प्रदायिक हमलों को झेलते हुए जनान्दोलनों का मॉडल है।

सांप्रदायिक हिंसा के पीछे बीजेपी की साजिश

भाकपा माले की राज्य कमेटी की बैठक में यह बात उभरकर सामने आयी कि उन्मादी घटनाओं के पीछे भाजपा की गहरी साजिश है। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर दी है।  रामनवमी के जुलूस को दंगा जुलूस में बदल दिया गया है। 10 से 12 साल के बच्चों के हाथों में हथियार थमाकर मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करवाई जा रही है।

बैठक में माले नेताओं ने कहा कि दरअसल, बिहार की सत्ता से बेदखली के बाद भाजपा बौखलाई हुई है और वह उन्माद-उत्पात फैलाने में लगी हुई है। बिहार सरकार को जिस स्तर व जिस गति से इन उन्मादी-उत्पाती ताकतों पर लगाम लगाना चाहिए, उसमें कमी दिख रही है। नफरत व विभाजन की राजनीति को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बिहार शरीफ में सिटी पैलेस, एशिया होटल सहित सैकड़ों दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उलटे मुस्लिम समुदाय के गरीब नौजवानों को गिरफ्तार किया जा रहा है, यह कहीं से उचित नहीं है।

CPI ML 2 2
बैठक में माले राज्य कमेटी की सदस्य

नेताओं ने कहा कि सासाराम में भी जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे थे, उन्हें टारगेट करके गालियां दी जा रही थीं। 31 मार्च को लगभग 11 बजे चिकटोली मस्जिद पर हमला किया गया। उसका ताला तोड़ दिया गया और मुस्लिम समुदाय के धर्मग्रंथों को फाड़ दिया गया। शाह जलाल पीर मुहल्ला में शाऊद कुरैशी की गाड़ी में आग लगा दी गई।

बैठक में भाजपा द्वारा बिहार मॉडल को बदनाम करने के प्रयासों को नाकाम करने पर बातचीत हुई। इसके अलावा पटना में आयोजित 11 वें महाधिवेशन के सफ़ल कार्यक्रम पर भी बातचीत हुई। फासीवाद को हराने के लिए भाकपा-माले को वैचारिक-राजनीतिक स्तर को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। माले ने हताहत परिवारों को तत्काल मुआवजा देने और मदरसे के पुनर्निर्माण की मांग की। 14 अप्रैल को इस आलोक में पूरे राज्य में कार्यक्रम होंगे।

डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान-लोकतंत्र को बचाने का लिया गया संकल्प

राज्य कमेटी की बैठक से पहले माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ माले नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुनाल, अमर, राजाराम सिंह, मीना तिवारी और पार्टी के सभी विधायकों ने जमुई में डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फासीवाद के खिलाफ़ संविधान और लोकतन्त्र बचाने का संकल्प लिया।

CPI ML AMB
डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण

बैठक में पार्टी के सभी जिला सचिव और संयोजक उपस्थित है। बैठक आज भी जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता के डी यादव,  आर एन ठाकुर, इंद्रजीत चौरसिया बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

(विज्ञप्ति पर आधारित)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

2012 से ही अडानी की दो ऑफशोर शेल कंपनियां I-T रडार पर थीं

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह की जिन कंपनियों का जिक्र हुआ है उनमें...

पहलवानों पर किन धाराओं में केस दर्ज, क्या हो सकती है सजा?

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के मामले में प्रदर्शनकारी पहलवानों और अन्य...