Friday, April 19, 2024

लॉक डाउन में निकाले गए मंत्री के होटल वेटर ने की आत्महत्या

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पंप के पास उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के रेस्टोरेंट शांति स्वीट्स में काम करने वाले वेटर ने आत्महत्या कर ली। उसका शव दुकान की छत से बरामद हुआ। 

अपने परिजनों को वॉट्सएप पर भेजे गए सुसाइड नोट में उसने नौकरी से निकाले जाने के कारण आत्महत्या करने की बात कही है। वेटर शिलांग का रहने वाला था और यह होटल यूपी सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की बहू के नाम से है। 

मंत्री के प्रवक्ता मनीष का कहना है कि वेटर को टीबी की बीमारी थी, इसलिए उसे लॉक डाउन के पहले ही हटा दिया गया था। लेकिन इसका कोई जवाब नहीं है कि जब उसे नौकरी से निकाल दिया था तो वह होटल के भीतर, छत पर कैसे पहुंच गया।

मेघालय पुलिस ने एडीजी अजय आनन्द को सूचना दी कि आगरा में थाना सिकन्दरा अंतर्गत कारगिल क्षेत्र में स्थित शांति स्वीट्स में काम करने वाले शिलांग के मूल निवासी धीरज थापा नामक युवक ने सुसाइड कर ली है। युवक ने शिलांग के अपने रिश्तेदारों को वाॅट्सएप पर भेजे सुसाइड नोट में लिखा था कि वो पहले शिलांग में चोर था और अपने जीवन को बदलने के लिए वहां से आगरा नौकरी करने आ गया था। यहां मंत्री उदयभान सिंह की बहू की शांति स्वीट्स में वह वेटर का काम करने लगा।

लॉक डाउन में उसे नौकरी से निकाल दिया। अब उसके पास सुसाइड के अलावा कोई और चारा नहीं है। उसने सुसाइड नोट में रिश्तेदारों से अपील की है कि उसके शव को उसके गांव पहुंचवा दें तभी उसे शांति मिलेगी।

मंत्री उदयभान के प्रवक्ता मनीष थापा का कहना है कि यह युवक पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका था और इसको टीबी की बीमारी थी। मंत्री के परिजन ने उसका इलाज कराया था । यह परहेज नहीं करता था और मिठाई की दुकान में टीबी का संक्रमण फैल सकता था। इसी के चलते उसे लाॅक डाउन से पहले ही हटा दिया गया था। अब इस समय जनता कर्फ्यू के दिन से सभी प्रतिष्ठान बंद हैं तो ऐसे में युवक प्रतिष्ठान की छत पर कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है।

(वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी के फ़ेसबुक वॉल से साभार।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।