Friday, April 19, 2024

आर्थित बदहाली के सत्य से नजरें चुरा रहे हैं भारत के पूर्व प्रमुख आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन

भारत के पूर्व प्रमुख आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन के साथ एनडीटीवी के प्रणय राय की भारतीय अर्थ-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर लंबी बातचीत कई मायनों में काफ़ी महत्वपूर्ण है। अरविंद ने हाल में इसी विषय पर तमाम उपलब्ध तथ्यों के आधार पर एक शोध पत्र तैयार किया है, India’s Great Slowdown: What happened? What’s the way out (भारत की महा सुस्ती: इसके कारण? निदान?) इस बातचीत में उसी के सभी प्रमुख बिंदुओं की व्याख्या की गई है।

अरविंद भारतीय अर्थ-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति को सिर्फ़ एक प्रकार की सुस्ती नहीं, बल्कि महासुस्ती (Great slowdown) कह रहे हैं। इसे वे जीडीपी, आयात और निर्यात, बिजली और औद्योगिक उत्पादन में, सरकार के राजस्व में तेज गिरावट के सारे सरकारी आंकड़ों के आधार पर ही वे इसे एक साथ चार प्रमुख बैलेंस शीट्स में घाटे की परिस्थिति का परिणाम बताते हैं।

बैंक और एनबीएफसी, जो कॉर्पोरेट्स को उधार दिया करते हैं, वे घाटे में चल रहे है। उधार लेने वाले कारपोरेट घाटे में चल रहे हैं; वे जितना मुनाफ़ा करते हैं, उससे ज़्यादा अपने क़र्ज़ पर ब्याज भर रहे हैं। सरकार के राजस्व में कमी आती जा रही है; कारपोरेट और निजी आयकर के रूप में प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष जीएसटी तक की राशि में लगातार गिरावट हो रही है।

इससे सरकार की बैलेंस शीट, उसका बजट गड़बड़ाने लगा है। और, अंतिम, कर्ज देने की बैंक और एनबीएफसी की क्षमता में कमी से आम आदमी की आय प्रभावित हो रही है; उसका बजट गड़बड़ाने से सामान्यतः, उपभोक्ता का विश्वास पूरी तरह से डोलने लगा है। अर्थात् बैंक, कारपोरेट, सरकार और उपभोक्ता- इन चारों की बैलेंस शीट में घाटे की स्थिति के कारण भारतीय अर्थ-व्यवस्था महासुस्ती में धंसती जा रही है।

इस स्थिति में भी विदेशी मुद्रा कोष आदि में कोई कमी न आने के कारण यह अर्थ-व्यवस्था जहां अब तक चरमरा कर पूरी तरह से ढह नहीं रही है, वहीं यह कोष अर्थ-व्यवस्था के दूसरे सभी घटकों की बुरी दशा के कारण आर्थिक विकास में सहायक बनने के बजाय सरकार के घाटे को बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा कर रहा है। यह विदेश व्यापार की कमाई से आया हुआ धन नहीं है। फलत: सरकार भी कार्पोरेट की तरह ही ज़्यादा से ज़्यादा ब्याज चुका रही है।

अरविंद सुब्रह्मण्यन का कहना है कि इस संकट से हम एक तात्कालिक और दीर्घकालीन रणनीति के ज़रिये निकल सकते हैं, बशर्ते सबसे पहले हमारे सामने सच की एक मुकम्मल तस्वीर आ जाए। मसलन्, उनका कहना है कि अभी भारत में सभी विषयों के आंकड़ों में फर्जीवाड़े के कारण किसी भी तथ्य पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। जो जीडीपी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4.5 प्रतिशत है, वह वास्तव में तीन प्रतिशत से भी कम हो सकती है। यही स्थिति बाक़ी क्षेत्रों की भी है। न कोई बैंकों के एनपीए के आंकड़ों पर पूरा विश्वास कर सकता है और न सरकारी राजस्व घाटे के हिसाब पर।

इसलिए अर्थ-व्यवस्था के उपचार के लिए सुचिंतित ढंग से आगे बढ़ने के लिए सबसे पहला और ज़रूरी काम यह है कि सरकार सभी स्तर के आंकड़ों को दुरुस्त करे और उनसे कभी छेड़-छाड़ न करे। अभी जितना घालमेल कर दिया गया है, उसे सुधारना सरकार के लिए भी एक टेढ़ी खीर साबित होगा, लेकिन इसका कोई अन्य विकल्प नहीं है।

इसके अलावा सरकार अपने उन ख़र्चों पर लगाम लगाए जो उसके बजट में घोषित नहीं होते हैं, राजनेताओं की मनमर्ज़ी की उपज होते हैं।

अरविंद ने कृषि क्षेत्र में किसानों को राहत देने और कृषि उत्पादन में वृद्धि के भी उन सभी उपायों को दोहराया है, जिनकी तमाम विशेषज्ञ लगातार चर्चा करते रहे हैं। इसमें किसानों को सीधे नकद मदद देने और जेनेटिकली मोडिफाइड बीजों का प्रयोग करने आदि की भी चर्चा की गई है।

अरविंद का कहना है कि अगर अभी भी सरकार ईमानदारी से काम शुरू करे तो वह फिर से गाड़ी को पटरी पर ला सकती है, बशर्ते कुछ तात्कालिक लाभ-नुक़सान को देख कर वह अपने सुधार के रास्ते से भटके नहीं। इसके लिए उन्होंने बैंकिंग के क्षेत्र में भी कई सुधार की सिफ़ारिश की है। इसमें निजी नए बैंकों का गठन भी शामिल है।

हाल में आरबीआई के पूर्व अध्यक्ष रघुराम राजन ने कहा था कि अर्थ-व्यवस्था की वर्तमान दुर्गति के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी मंडली निजी तौर पर ज़िम्मेदार है। अरविंद सुब्रह्मण्यन ने भी सीधे नहीं, बल्कि घुमा कर इसी बात को कहा है।

राजनीतिक लाभ के लिए सांख्यिकी के क्षेत्र में मोदी के द्वारा पैदा की गई अराजकता के अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के द्वारा रीयल स्टेट कंपनियों को उनके वित्तीय संकट से राहत देने के लिए भारी मात्रा में क़र्ज़ देने से उनके एनपीए में नाटकीय वृद्धि हुई है। अर्थात् नोटबंदी से बैंकों के पास इकट्ठा राशि को रीयल स्टेट की ओर ठेलने में भी मोदी व्यक्तिगत रूप में ज़िम्मेदार रहे हैं, लेकिन इस मामले में उनके नज़रिये में राजन की तरह की स्पष्टता नहीं है।

बहरहाल, जिस सरकार का अस्तित्व ही तथ्यों के विकृतिकरण, झूठ और निरंकुशता पर टिका हुआ हो, उसके रहते हुए यह उम्मीद करना कि आंकड़ों को दुरुस्त कर लिया जाएगा, बजट के बाहर के खर्च नियंत्रित हो जाएगे, भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा और वित्तीय संस्थाओं को स्वतंत्रता मिल जाएगी- यह अरविंद सुब्रह्मण्यन की बातों का सबसे बड़ा धोखा है। इसीलिए वर्तमान आर्थिक संकट के मूल में काम कर रही राजनीति की ओर संकेत करने में वे पूरी तरह असमर्थ रहे हैं।

किसी भी नौकरशाह की सरकार की ओर आंख मूंद कर चलने की मूल प्रवृत्ति ही उनके पूरे विश्लेषण के फ़ोकस को नष्ट कर देती है। यही वजह है कि वर्तमान महामंदी के लक्षणों को पकड़ने के बावजूद वे इसके मूल में काम कर रहे उस सत्य को पकड़ने में विफल होते हैं जो अर्थनीति के दायरे के बाहर स्थित है। वह रोग आज के शासक दल की राजनीति से पैदा हो रहा है।

वे यह भी नहीं देख पाए हैं कि विदेशी मुद्रा कोष आदि के जिस व्यापक आर्थिक पक्षों के जिस मज़बूत पहलू की वे चर्चा कर रहे हैं, वह भी इसी राजनीति के कारण किस नाटकीय क्षण में बालू की दीवार साबित होगा, इसका अनुमान लगाना कठिन है।

भारत में क्रमश: एक प्रकार के गृह युद्ध की विकसित हो रही परिस्थिति में दुनिया का कोई भी देश और व्यक्ति भारत में अपने निवेश को कब पूरी तरह से असुरक्षित मानने लगेगा, कहना कठिन है।
(अरुण माहेश्वरी वरिष्ठ लेखक, चिंतक और स्तंभकार हैं आप आजकल कोलकाता में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।